जमाअते इस्लामी हिन्द के नये प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन : हमारा संदेश प्रेम है-हुसैनी

० आशा पटेल ० 
जयपुर -“जमाअते इस्लामी हिन्द एक आन्दोलन है जिसका उद्देश्य देश में न्याय की स्थपना है और हमारा संदेश प्रेम है।” ये शब्द जमाअते इस्लामी हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहे। वे जमाअते इस्लामी हिन्द के प्रदेश कार्यालय के नव निर्मित भवन ”इस्लामिक सेंटर“ के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस भवन से दुखियों एवं ज़रूरतमंदो की सहायता की जाएगी और इस्लाम का शान्ति का संदेश पूरे प्रदेश में आम किया जाएगा। इस अवसर पर जमाअत के राष्ट्रीय सचिव मुहिय्युद्दीन ग़ाज़ी ने जमाअत के इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सेंट ज़ेवियर चर्च के फादर के. ची. जॉर्ज, सपविंग क्रिश्चियन मूवमेंट के फादर विजयपॉल सिंह, राजस्थान मुस्लिम फोरम के संयोजक शब्बीर ख़ान, एपीसीआर के प्रदेशाध्यक्ष सैयद सआदत अली एडवोकेट, प्रोग्रेसिव मुस्लिम फ्रंट के संयोजक अब्दुल सलाम जोहर, समाज सेवी अनवर शाह, शिया जामा मस्जिद के इमाम सैयद नाज़िश अकबर काज़मी, दरगाह मीर क़ुर्बान अली के सज्जादा नशीन डा. हबीबुर्रहमान नियाज़ी, टोंक के मुफ़्ती मुहम्मद आदिल तथा जयपुर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए जमात के पदाधिकारी और सदस्य और जयपुर के सामान्य जन भी उपस्थित थे। अन्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने फ़ीता काट कर नये भवन का उद्घाटन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर