स्वेटर पाकर खिल उठे स्कूली बच्चों के चेहरे-कपड़ा बैंक

० संवाददाता द्वारा ० 
परासिया ( छिन्दवाड़ा ) – ठण्ड का आगाज होते ही सर्दी ने चारो ओर अपनी दबिस देना प्रारंभ कर दिया है l बड़े लोग तो इससे बचने का कोई न कोई उपाय निकाल ही लेते है परन्तु बच्चों एवं गरीब जरुरतमंदो को इन दिनों दूसरो पर निर्भर रहना पड़ता है, इनके लिए ठण्ड का मौसम बड़ा दुखदाई हो जाता है, जिला में अब कड़ाके की ठण्ड ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है । ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की ओलाई एवं सर्द मौसम के कारण ठण्ड का ज्यादा ही प्रभाव देखने को मिलता है । कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन ऐसे क्षेत्रों का चयन कर वहाँ के जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए पहुँचता जाता है ।
कन्हरगांव संकुल केंद्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पुरा में कपड़ा बैंक के विभिन्न सदस्यों के द्वारा प्राइमरी में अध्यनरत विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया गया कार्यक्रम का आयोजन शासकीय माध्यमिक शाला पुरा में जन शिक्षा केंद्र प्रभारी संतोष माटे जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा एजाज खान एवं कपड़ा बैंक के विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया कक्षा पहली से पांचवी में पढ़ने वाले 83 विद्यार्थियों को स्वेटर स्वेटर वितरित की गई कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जन शिक्षक विरेंद्र शर्मा ने बताया कि कपड़ा बैंक के विभिन्न पदाधिकारी अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, संस्था के संरक्षक ब्राउन मैडम, कपड़ा बैंक की महिला बिंग के अध्यक्ष आराधना शुक्ला, चौरई के अध्यक्ष सौरभ शर्मा,
परासिया की अध्यक्षा ललिता मनी सरवैया, कलेक्शन प्रभारी सोनू पाटिल, ओम वारासिया, भानु प्रताप यादव, मिंटू साहू, कमलेश गोलाईत की उपस्थिति में आयोजित किया गया कपड़ा बैंक के प्रमुख महेश भावरकर ने इस दौरान सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं शिक्षकों को भविष्य में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। ब्राउन मैडम के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं बेहतर कार्य करने के लिए सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें अपने कार्य में पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ लगने की प्रेरणा प्रदान की । जन शिक्षा केंद्र प्रभारी संतोष माटे के द्वारा कपड़ा बैंक के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश अवस्थी के द्वारा किया गया स्वेटर वितरण कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक शांताराम कराडे, भाऊराव पवार, रत्ना धुर्वे, पठारे सहित समस्त शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,ग्राम पंचायत मूसादेही के उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कपड़ा बैंक जिला मीडिया श्याम कोलारे में बताया कि कपड़ा बैंक ऐसे ही जरुरतमंदों की खोज कर अपनी सेवा एवं सहयोग देने पहुच जाती है जिसमे बहुत से दानदाताओं का भरपूर सहयोग रहता है l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित