सांगानेर में 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने दूध महोत्सव के साथ नव वर्ष की शुरुआत की

० आशा [अटल ० 
सांगानेर -नव वर्ष की संध्या बेला पर सांगानेर के कांग्रेस नेता , दूध महोत्सव के जनक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों जगहों पर दूध महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लोगों से दारु की जगह दूध पीकर नव वर्ष की शुरूआत करने की और सभी को दूध पिलाया गया । कांग्रेस नेता जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा की दूध महोत्सव की सर्वप्रथम शुरूआत मैनें ही राजस्थान विश्वविधालय का अध्यक्ष रहने के दौरान की थी जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , तत्कालीन जिला कलैक्टर , एस पी व कई मंत्री व विधायक भी शामिल हुए थे और सभी ने इसकी काफी सराहना की और प्रदेश ही नहीं

 पूरे देश में इस स्वच्छ परम्परा का जोशीले अन्दाज में स्वागत किया पुष्पेन्द्र भारद्वाज अपनी इस सुरु की गई पहल से खुश है कि चलो आज के इस वेस्टर्न संस्कृति के दौर में भी लोग अपनी भारतीय संस्कृति और शैली के साथ हैँ और अपने नये साल की शुरुआत दारु से ना कर के दूध के साथ करते हैँ । सांगानेर विधानसभा में पत्रकार कॉलोनी में सुनील सिंघानिया , मान्यावास में दिनेश सैनी , मानसरोवर में स्वर्णपथ पर यशपाल भाटिया , सुबोध जैन , आरपी दशोरा , 

मानसरोवर के रजत पथ पर अंकुश विजय, करण सिंह , मोहन मिश्रा ,तेजा जी मंदिर पर शंकर बाजडोलिया पार्षद ,थड़ी मार्केट मे पार्षद हरिओम स्वर्णकार, सांगानेर बस स्टैंड पर कमलेश गुर्जर , टोंक रोड पर दिनेश व्यास ब्लॉक अध्यक्ष , कुम्भा मार्ग में नरेंद्र जैन व अन्य कई जगह कार्यकर्ताओं ने दूध महोत्सव का आयोजन किया और लोगों को दूध पिलाया लोगों ने गर्मा गर्म दूध पीते हुए वर्षों से चल रही इस पहल की काफी सराहना की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित