जयपुर, उदयपुर और कोटा में अल्ट्राफ़ास्ट 5जी प्लस सेवा शुरू : सिम बदलने की जरूरत नहीं,मौजूदा एयरटेल 4जी सिम, 5जी इनेबल्ड

० आशा पटेल ० 
जयपुर।  टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर “एयरटेल” ने जयपुर, उदयपुर और कोटा में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन स्थल पर भी अल्ट्राफास्ट 5G सेवाएं शुरू की हैं, जिसमें दुनिया के लेखक, विचारक, मानवतावादी, राजनेता, कारोबारी नेता और मनोरंजनकर्ता भाग लेंगे। जैसे जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। 5जी- सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज़ एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाएं।

लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए मारुत दिलावरी सीईओ, भारती एयरटेल, राजस्थान ने कहा, “मैं जयपुर, उदयपुर और कोटा में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। हमने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मेजबानी करने वाले स्थल पर 5जी सेवाएं शुरू की हैं। यह इस लॉन्च को खास बनाता है। 5 दिवसीय उत्सव में हजारों उपस्थित लोगों के साथ-साथ साहित्य जगत की हस्तियां भाग लेंगी और हम उन्हें एक सहज कनेक्टिविटी देने के लिए तैयार हैं, जिससे उन्हें सुपरफास्ट हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, फोटो और वीडियो को तुरंत अपलोड करने के साथ बहुत कुछ करने की सुविधा मिलेगी।”

मारुत दिलावरी ने बताया, "जयपुर, उदयपुर और कोटा में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।"

सम्पूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को एयरटेल 5जी प्लस का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, यह एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप से तेज़ एक्सेस सक्षम करेगा। इस लॉन्च के परिणामस्वरूप, एयरटेल 5जी प्लस भारत में मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर