संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मान

० संत कुमार गोस्वामी ० 
बिहार - इसुआपुर (सारण ) गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल इसूआपुर के प्रांगण में झण्डोत्तोलन स्कूल के निदेशक सह संगम बाबा ने की ।  विधालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण चिकित्सक, आशा, एएनएम, जीएनएम, शिक्षक व प्रखंड पंचायत कर्मियों को संगम बाबा ने सम्मानित किया । स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया । 
वहीं जिला परिषद् सारण की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा० विजय किशोर प्रसाद, जिला परिषद् सदस्य छविनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख मितेन्द्र राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, एएलटीएफ प्रभारी (उत्पाद विभाग) महम्मद फुलहसन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार दास, डा० प्रतीक कुमार उर्फ लालाजी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया रामप्रकाश दास, 
पूर्व जिला परिषद् सदस्या मशरक पुष्पा सिंह, पंचायत सचिव मिश्रीलाल राय, डटरापुरसौली पंचायत समिति सदस्य रंधीर सिंह, डा० ददन प्रसाद, श्याम प्रसाद, गोपाल चतुर्वेदी समेत अतिथियों को संगम बाबा ने शाल व मोमोन्टम देकर सम्मानित किया । मौके पर सद्दाम हूसैन, बिजेन्द्र भारती, अर्चना सिंह, दूजा दूबे, सोनू गिरि, राजू सिंह, संदीप सिंह, केदार सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक सिंह, प्राची श्रीवास्तव, मुन्नी खातुन, मनीष तिवारी, पंकज सांह, वाईएन सर, रुपानी मुन्डा, श्रृष्टी राय, रेशमा मिस, पिन्टू राय उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर