वर्तमान को बचाने की लड़ाई आजादी की लड़ाई से छोटी नहीं है : रामनिवास गोयल

० आशा पटेल ० 
जयपुर । 
आम आदमी प्रीमियर लीग क्रिकेट लीग ट्रॉफी के विमोचन समारोह में बोलते हुए गोयल ने बताया कि हम हमेशा लोगों को खेल जगत में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते है और करते रहेंगे और आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन होता रहेगा और इसी के साथ उन्होंने महिला सशक्तिकरण, पेपर लीक और राजस्थान में आगामी चुनाव पर भी अपने खुले विचार प्रस्तुत किए।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा " देश में वर्तमान राजनीतिक लड़ाई आजादी की लड़ाई से छोटी नहीं है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और देश के प्रबुद्ध नागरिकों को लंबी लड़ाई की तैयारी करनी होगी। अरविंद केजरीवाल एकमात्र देश में आशा की किरण है जिनके पास हर समस्या का हल खोजने के लिए दिमाग है। राजस्थान में राजनीतिक बदलाव के लिए राजस्थान के साथियों को पहल करनी होगी। "

लीग आयोजक अर्चित गोयल ने बताया कि इस आयोजन में जयपुर शहर की जानीमानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। पहली बार आयोजित होने जा रही प्रीमियर लीग में 30 से ज्यादा क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें विजेता टीम की ट्रॉफी के साथ 31 हजार रु नकद दिए जायेंगे। वहीं उपविजेता को ट्रॉफी के साथ ग्यारह हजार रु नकद इनाम के तौर दिए जाएंगे। प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को भी मोमेंटो से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व न्यायाधीश और विशेषाधिकारी कॉपरेटिव विभाग, महेंद्र सिंह राघव, संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, प्रिंटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उद्योगपति रोहित बटवाड़ा, समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल, राजस्थान खालसा यूथ अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पिंटू, वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र मित्तल, प्रदेश सचिव संदीप गोयल, उद्योगपति छगन बेनीवाल तथा समाजसेवी राजेंद्र शर्मा व बालकिशन कोचर को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने साल उड़ाकर अपने हाथों से सम्मानित किया गया।

लीग के मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि लीग टूर्नामेंट के मैच 16 जनवरी से शुरू होंगे। लीग को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए आरसीए के अंपायर व रेफरी नियुक्त किए गए हैं और यह सारे मैच रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, गणपति नगर में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन जयपाल मंडोता ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले