नेताजी की जयंती पर समाज व देश भ्रष्टाचार मुक्त हो : सोलंकी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली -नेताजी सुभाष चंद्र बोस की १२६ वीं जयंती सोल्लस संपन्न हुई। द्वारका मोड़ स्थित दी पर्ल पैलेस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में चौधरी सुरेंदर सिंह सोलंकी ,प्रधान पालम ३६० गांव उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त डॉक्टर एन सी शर्मा,प्रेसिडेंट ,द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन तथा कई गांवों के प्रधान तथा संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे। मुनी इंटर नेशनल स्कूल मोहन गार्डन के विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत गाए। दिगंत स्टूडियो के कलाकार नितिन मिश्रा एवम श्रेया वर्मा ने देश भक्ति के गाने गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया । कई जन प्रतिनिधि एवम संभ्रांत नागरिक सम्मानित किए गए।
सुरेंद्र सोलंकी ने नेताजी के किए गए कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। द्वारका की निगम पार्षद कमलजीत सहरावत ने नेताजी की याद में कई संमरण सुनाए एवम युवाओं को उनके पद चिन्हों पर चलने को प्रेरित किया।एडवोकेट राकेश कुमार ने युवाओं को नेताजी के बारे में पूरी जानकारी लेने को कहा ।आयोजक ,रणबीर सिंह सोलंकी ने ३० वर्ष पूर्व से नेताजी की जयंती मनाने के उद्देश्यों के बारे में चर्चा की।उन्होंने कहा कि आज हमे उनके बताए रास्तों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए एवम समाज व देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहिए इसमें प्रधानों की भूमिका प्रमुख है।
इस आयोजन में विशेष रूप से डॉक्टर अजय सिंह पुंडीर, क्षेत्र के निगम पार्षद सुदेश कुमार गहलोत ,एन डी जोशी,ओमप्रकाश अत्री, प्रीतपाल सिंह,रमेश खटाना,विनोद जैन,महेश वर्मा, डी के सोलंकी ,जगदीप सहरावत सुरेश गल्याण प्रेम मालिक आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले