गरीबी व बेरोजगारी से निजात के लिए आमूल चूल परिवर्तन करना पड़ेगा- प्रोफेसर अरूण कुमार

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान समग्र सेवा संघ और राजस्थान नागरिक मंच के सयुक्त तत्वावधान में विनोबा ज्ञान मंदिर में 'देश मे बढ़ती बेरोजगारी औऱ महंगाई' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने जानकारी देते हुए बताया परिचर्चा में मुख्यवक्ता के रूप में प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रोफेसर अरुण कुमार ने अपने विचार विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबी व बेरोजगारी से निजात के लिए नीतियों में आमूल चूल परिवर्तन करना पड़ेगा,साथ ही उन्होंने कहा कि मुद्रा स्फीति से अमीरों को फायदा और गरीबो को नुकसान हुआ
है। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष कर की तुलना में प्रत्यक्ष कर बढ़ाना चाहिए।  
बढ़ते बाजारीकरण को उन्होंने पर्यावरण के लिए भी नुकसान देह बताया। परिचर्चा के अंत में धन्यवाद आर सी शर्मा ने दिया एवं परिचर्चा पश्चात जनांदोलनों के साथी अलवर के वीरेंद्र विद्रोही जी को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश देमन, संदीप मील, अनिल गोस्वामी, डॉ नीरज रावत, प्रोफेसर जगदीश गिरी, विशाल विक्रम सिंह, रेखा पांडे, डॉ अनिल कुमार जैन, गोपाल शरण, हेमेंद्र गर्ग,पत्रकार अनिल यादव, उपेंद्र शंकर, बसंत हरियाणा,अनिल शर्मा, शैलेन्द्र अवस्थी,डॉ अवध प्रसाद, श्याम सिंह बिस्सा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार