व्यापार पर थाई स्माईल एयरलाइंस के साथ हुईं ज्वैलर एसोसिएशन की बैठक

० आशा पटेल ० 
जयपुर। कोरोना के बाद व्यापार की अन्तर्राष्ट्रीय सुगमता को बढ़ाने पर जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन व थाई स्माईल एयरलाइंस के अधिकारियों की साझा बैठक जौहरी बाज़ार स्थित भवन पर हुई। जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि अध्यक्ष डी.पी.खंडेलवाल,राजू मंगोड़ीवाला व अजय गोधा ने व्यापारियों के हितार्थ सुझाव दिये तथा आर्थिक पैकेज,विशेष सुविधाएँ तथा खान पान सहित अन्य कनेक्टिंग फ़्लाइट हांगकांग,सिंगापुर,बाली आदि की उपलब्धता पर चर्चा की गई ।

व्यापारियों के लिये ट्रेवल पर संस्था के आग्रह पर अतिरिक्त पैकेज देने पर सार्थक चर्चा हुई।इस अवसर पर थाई स्माईल के इंडिया इंचार्ज सरवुथ वोंगसोम्नुक व इंडिया कॉर्डिनेटर सुश्री चड़ाथोर्न क्लांगमणी,महाप्रबंधक प्रदीप चौहान,सेल्स मैनेजर दिनेश पारीक ने जयपुर ज्वैलर्स को बढ़ावा देने हेतु सार्थक प्रयास करने का वादा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले