लोकसारंग फाउंडेशन की डाईरेक्टर रश्मि शर्मा ने दिया धरने पर बैठे पहलवानों का साथ

० ओम पियूष ० 
नयी दिल्ली - धरने पर बैठे रेस्लरों की मांग का समर्थन करने लोकसारंग फाउंडेशन की डाईरेक्टर भी अपनी युवा टीम के साथ जंतर मंतर पहुंची ! उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाडियों को इतनी ठंड में सड़क पर बैठना पड़ रहा है । जब तक इन खिलाडियों को न्याय नहीं मिलता और दोषी को दण्ड नहीं मिलता,हम मजबूती से इनके साथ खड़े हैं । उन्होंने कहा कि यह खिलाडी हमारे चैंपियन हैं और हम इनके साथ हो रहे आन्याय को बर्दाश्त नही कर सकते।

इन्होंने अपने देश का नाम रोशन किया है , इनके हितों ,हकों और इनकी मांगों के लिए हम मनसा वाचा कर्मणा इनके साथ खड़े हैं । जितनी लम्बी लडाई लड़नी होगी , हम लड़ेंगे । विनेश फोगाट जी ने जो काम किया है वो हिम्मत का काम है। इससे उन महिलाओ को भी हिम्मत मिलेगी जो वर्क प्लेस पर शोषण का शिकार होतीं हैं। यह लडाई सिर्फ़ उनकी नहीं, बल्कि हम सबकी है।

 इसलिए कंधे से कंधा मिलाकर हम सबको समवेत हुन्कार भरनी होगी। सरकार को भी इस बाबत गंभीरता के साथ विचार करना चाहिए ताकि शीघ्राति शीघ्र इन खिलाडियों को न्याय हासिल हो सके। क्योंकि खिलाडियों का सम्मान देश का सम्मान है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले