सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट: : उत्तर पूर्वी राज्यों की सभ्यता-संस्कृति महोत्सव दिल्ली में 17 से 19 फरवरी तक

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनईआईएफटी) की ओर से नॉर्थ ईस्ट महोत्सव का 16वां संस्करण 17 से 19 फरवरी 2023 के बीच नई दिल्ली में चाणक्यपुरी के न्यू मोती बाग क्लब में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में उत्तर पूर्व के राज्यों की विशेष सभ्यता, संस्कृति, अनोखी वेशभूषा और मनभावन संगीत का जश्न मनाया जाएगा। अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल बिल्डिंग एंड ट्रेड सेंटर में आयोजित महोत्सव के 15वें संस्करण की भव्य सफलता के बाद एनईआईएफटी ने महोत्सव के दिल्ली संस्करण के बड़े पैमाने पर भव्य आयोजन का वादा किया था।

महोत्सव के 16वें संस्करण का उद्घाटन केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन, जलमार्ग और आयुष मंत्री मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ केंद्रीय कपड़ा और रेलवे राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोष करेंगी। इस अवसर पर विभिन्न देशों के राजदूत, राजनयिक, सांसद, नागरिक समाज और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। एनईआईएफटी हर साल नई दिल्ली में इस महोत्सव का आयोजन करता है। अलग-अलग जगहों की सभ्यता और संस्कृति के पारखी दिल्ली-एनसीआर में नॉर्थ-ईस्ट के कल्चर की झलक पाने के लिए पूरे साल उत्सुकता से प्रतीक्षा करते है। 

देश भर में फैले कोरोना के प्रकोप के समय भी एनईआईएफटी ने सावधानी से योजना बनाकर सरकार और शुभचिंतकों के सहयोग से इस महोत्सव का आयोजन गुरुग्राम और चामक्यपुरी में किया था। उस समय पर कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए सारे प्रतिबंध संबंधी दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल के पालन के साथ यह महोत्सव आयोजित किया गया। इस महोत्सव को दुनिया भर के लोगों के बीच ले जाने के बाद पिछले साल उत्तरपूर्व के महोत्सव का पिछला 15वां संस्करण वॉशिंगटन डीसी में आयोजित किया गया, जैसा कि पहले बताया जा चुका है।

सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट के आयोजक और एनईआईएफटी के सीईओ विक्रम राय मेधी ने कहा. “इस फेस्टिवल का स्वरूप शुरू से ही लोगों के बीच आपसी-समझबूझ की भावना का पुल बनाने, नई संभावनाओं की खोज करने और उत्तर पूर्व के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रतिभाशाली नौजवानों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराने के आधार पर बनाया गया था। हम प्रमुख रूप से फैशन इंस्टिट्यूट होने के नाते उत्तर पूर्व के 8 राज्यों के बहुमुखी और प्रतिभाशाली फैशन और टेक्सटाइल डिजाइनरों को अंतरराष्ट्रीय अवसर प्रदान करना चाहते हैं।

 उत्तर पूर्व के राज्यों के डिजाइनरों ने अपने लिए नए मार्केट खोजे हैं और डिजाइनिंग और अलग-अलग प्रॉडक्ट्स के निर्माण के लिए स्थायी और ठोस टेक्सटाइल्स की सोर्सिंग के लिए राष्ट्रीय संस्थानों से साझेदारी की है।“ सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट में मशहूर कलाकारों, जिसमें मरमी मेधी, मेघरंजनी मेधी समेत अन्य कलाकार शामिल हैं, की डांस परफॉर्मेंस होगी। इस अवसर पर जुबली बरुआ, जॉन ओइनम जैसे कलाकार अपने पूरे बैंड के साथ स्टेज पर तहलका मचाएंगे। उत्तरपूर्व और उत्तर भारत के कलाकारों के लिए एक खास विजन बनाने के उद्देश्य से निज़ामी बंधु फेस्टिवल में लाइव परफॉर्मेंस देंगे।

सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट का खास आकर्षण हमेशा से टॉप ऑफ द लाइन फैशन शोज रहे हैं। इस संस्करण में 16 डिजाइनरों और नॉर्थ ईस्ट रीजन की 36 टॉप मॉडलों को इस तरह के महोत्सव में देखे जाने वाले सबसे लंबे रैंप पर प्रदर्शन करते देखा जा सकेगा। वास्तव में यह लंबे रनवे या रैंप हर संस्करण में सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट का सिग्नेचर ट्रेडमार्क बन गए हैं।

विक्रम राय मेधी ने कहा, “हम फैशन की गंभीर सेंस में विश्वास रखते हैं। हमारा मानना है कि मॉडल को कलेक्शन पहनकर रैंप पर इस तरह चलना चाहिए, जिससे उस फैब्रिक के फैशनबेल होने, पोशाक की पूरा कहानी के साथ खरीदार और मीडिया प्रतिनिधि मॉडल की ओर से पहनी गई एक्सेसरीज को भी नजदीक से देख सकें। इससे डिजाइनर्स और खरीदारों के लिए परफेक्ट कारोबारी माहौल बनेगा।“

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले