राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो जोधपुर में 20 से 22 मार्च को होगा आयोजित

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जोधपुर में 20 से 22 मार्च को होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के आयोजन को लेकर राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउसिंल (आरईपीसी) द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। आरईपीसी द्वारा गत कुछ दिनों में एक्सपो को प्रमोट करने के लिए देश विदेश के चैम्बर आॅफ कामर्स के साथ एमओयू किये गए है। यह जानकारी आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने दी।  अरोड़ा ने बताया कि आरईपीसी द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के प्रचार-प्रसार, अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और संस्थागत, व्यापारिक एवं व्यावसायिक संबंधों को विकसित करने के उद्देश्य से हाल ही में नेशनल यूस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स; यूराॅल चैंबर ऑफ कॉमर्स, रशिया एवं ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन मिड्ल ईस्ट, यूएई के साथ एमओयू किया गया है।

इसके साथ ही आरईपीसी द्वारा राज्य एवं देश में प्रमुख रूप से सक्रिय व्यापारिक संगठनों जैसे आरोह (अमेजॉन वेब सर्विसेज) एवं फोर्टी सेएमओयू किया जा चुका है। ये प्लेटफाॅर्म ना केवल एक्सपो को बल्कि एक्सपो में भाग लेने वाले आर्टिजन्स को व्यापारिक स्तर पर नये आयाम हासिल करने में सहायता प्रदान करेंगें। इसके अतिरिक्त काउंसिल रीटेलर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया; बाॅईंग एसोसियेशन ऑफ इंडिया; सेटिन फिनसर्व लिमिटेड और 10 टाईम्स से एमओयू के लिए गंभीर रूप से प्रयास किए जा रहें है। 38 देशों के हजारों विदेशी बाॅयर्स को एक्सपो में भाग लेने के लिए भेजा निमंत्रण

आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन ने बताया कि जोधपुर के बोरोनाड़ा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर आयोजित होने वाले इस एक्सपो में भाग लेने के लिए 38 देशों के हजारों विदेशी बाॅयर्स को निमंत्रण भेजा गया है। इनमें प्रमुख रूप से यूएस, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, यूके, सिंगापुर, आयरलैण्ड, संयुक्त अरब अमीरात, इजिप्ट, ग्रीस, नीदरलैंड, मेक्सिको, बेलारूस, चिली, हंगरी, पुर्तगाल, वियतनाम, ताइवान, ब्राजिल, कोलंबिया के अतिरिक्त श्रीलंका, भूटान, म्यांमार, कुवैत, सूडान, कजाखस्तान, आदि देशों के बाॅयर्स शामिल है। राजस्थान उत्तरोत्तर बहुमुखी प्रगति के पथ पर अग्रसर है और उद्योग जगत भी इस विकास यात्रा से अछूता नहीं है। एक्सपो में आने के लिए विदेशी दूतावास के राजदूतों ने दिखाया रूझान

आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन ने कहा कि यूरोप, अमेरिका ,मध्य एशिया, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के भारतीय दूतावास एवं उच्चायुक्तों के माध्यम से विदेशी क्रेताओं से सम्पर्क कर इस आयोजन में भाग लेने के लिये आमन्त्रित किया जाएगा। एक्सपो में शामिल होने के लिए पुष्टि करने वाले कुछ दूतावासों में फिजी गणराज्य, सूडान, जाम्बिया, नारू, किर्गिस, मंगोलिया, गुआना शामिल है। एक्सपो में 20,000 वर्ग मीटर के एग्जीबिशन ऐरिया में 5 डोम लगाये जायेंगे जिनमें कुल 318 स्टाॅल्स होगी। इन स्टाॅल्स पर हस्तशिल्प एवं फर्नीचर से लेकर टैक्सटाईल एवं गारमेंट, एग्री फुड, किचनवेयर एवं मेटरवेयर, इंजीनियरिंग गूड्स, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर