मंगलम बिल्डर्स के एन के गुप्ता ने बजट को बताया बिल्डर्स के हित में

० आशा पटेल ० 
जयपुर -एन.के. गुप्ता चेयरमैन, मंगलम ग्रुप-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय साल 2023-24 का बजट पेश किया। रियल स्टेट के सेक्टर में डीएलसी रेट को 10 प्रतिशत के स्थान पर 5 प्रतिशत किया गया है जो कि स्वागत योग्य कदम है। बहुमंजिला इमारतों मंे 50 लाख रू. की खरीद पर स्टाम्प ड्युटी में 2 प्रतिशत की रियायत दी गयी है जिसकों कि 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया हैं। इसके अलावा अगर दिव्यांग जनों की बात की जाये तो इन के पक्ष में अचल संपत्ति को 5 प्रतिशत से 4 प्रतिशत करना,

 इसी प्रकार से 70 वर्ष से अधिक आयु पर माता-पिता द्वारा पुत्र के पक्ष में प्रोपर्टी गिफ्ट करने पर स्टाम्प ड्युटी पूर्णतया मुक्त, तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणा, दुर्घटना बीमा योजना में बढ़ोत्तरी, युवाओं को महत्व देते हुए जयपुर में एपीजे अबदुल कलाम इंस्टिटयूट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी की स्थापना, छात्रवृत्ति, स्किल डेवलपमेंट इत्यादि हेतु कोष का गठन, हेल्थ स्कीम चिरंजीवी योजना के पैकेज में बढ़ोत्तरी, फ्री बिजली 50 युनिट से 100 युनिट तक करना, 13000 रिन्यूएबल एनर्जी आधारित प्लान्ट स्थापित करना, एम.एस.एम.ई. टावर, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, 

जल संग्रहण नीति, सड़कों का निमार्ण, फ्री रोड़वेज यात्रा, उज्जवला गैस योजना के तहत 500रू. में सिलेंडर उपलब्ध करवाना इत्यादि काबिलेतारीफ है जिसका असर भविष्य में सामाजिक व आर्थिक रूप से देखने मेें प्राप्त होगा। जिससे आर्थिक स्तर में बढ़ोत्तरी होगी। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रगतिशील एवं जन कल्याण कारी बजट प्रस्तुत करने के लिए हार्दिक आभार परन्तु साथ ही साथ इन सभी योजनाओं का सरकार द्वारा समय पर क्रियान्वित किया जाना आवश्यक है तब ही आमजन को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर