गलता धाम में गाँधीजी अस्थि विसर्जन दिवस मनाया

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अस्थि विसर्जन दिवस पर गलता धाम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा व गांधी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजस्थान समग्र सेवा संघ के प्रवक्ता अनिल गोस्वामी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत के बाद गाँधीजी के अनुयायियों ने उनकी अस्थि विसर्जन दिवस 12 फरवरी 1948 को उनकी अस्थि भस्मी देश की सभी पवित्र नदियों में प्रवाहित करी गईं।जयपुर में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री और राजस्थान कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष एवं राजस्थान सम्रग सेवा संघ के संस्थापक गोकुल भाई भट्ट द्वारा गांघीजी की अस्थि भस्मी गलता कुंड, जयपुर में प्रवाहित करी गई थी। 
राजस्थान में गलता कुंड, जयपुर, चंबल नदी तट कोटा, त्रिवेणी धाम पुष्कर अजमेर, कपिलमुनि पवित्र तालाब, डूंगरपुर, कोलायत बीकानेर, त्रिवेणी धाम, भीलवाड़ा व अन्य स्थानों में पर भी गांधीजी की अस्थि भस्म प्रवाहित हुई थीं। उस समय से हर वर्ष 12 फरवरी पर जंहा गाँधीजी की अस्थि विसर्जित हुई ,सर्वोदय मेले का आयोजन होता रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में सर्वोदयी, गांधीवादी शामिल रहते रहे हैं। अस्थि विसर्जन दिवस कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना के बाद गांधी विचार गोष्ठी में राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह ने वर्तमान समय में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली फासिस्ट शक्तियों के खिलाफ गाँधीजी के कौमी एकता को आत्मसाध्य करने पर बल दिया साथ ही गांधी विचार यात्रा से लौटे वरिष्ठ गांधियन गोपाल शरण का माला पहना कर स्वागत किया।

 30 जनवरी गांधी जी की शहादत दिवस से गांधी विचार यात्रा के प्रथम चरण जयपुर से गांधी जी की जन्मस्थली पोरबंदर, कर्मस्थली कोरचब, साबरमती, सेवाग्राम एवं समाधि स्थल राजघाट लगभग 4100 किमी स्कूटर से चलकर संग्रहित पावन मिट्टी को संघ के गोपाल शरण ने गांधीवादी सवाई सिंह व धर्मवीर कटेवा को भेंट करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को गांधी जी के 18 रचनात्मक कार्य यथा कौमी एकता, दलित, आदिवासी, महिला उत्थान, खादी, ग्रामस्वराज, नशाबंदी पर काम करना होगा 

तभी गांधी के सपनों का भारत साकार होगा। कार्यक्रम में मुख्य तौर राजस्थान समग्र सेवा संघ, राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि, राजस्थान खादी संघ, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के सर्वोदयी गांधीवादी विचार से जुड़े बाबूलाल यादव, मदनलाल नामा, जयसिंह राजोरिया, उमेश शर्मा, कौशल सत्यार्थी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले