डॉ बनारसी ठाकुर की पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर

० संत कुमार गोस्वामी ० 
बिहार -पानापुर (सारण) | स्वर्गीय डॉ बनारसी ठाकुर की चतुर्थी पुण्यतिथि पर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत के मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल मे स्थापित मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वही मौके पर बनारसी ठाकुर वेल्फेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों की निःशुल्क स्वास्थ जाँच कर उन्हें जरूरत की दवाइयां भी दी गई साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और इसीजी जैसे जरूरी जाँच को भी निःशुल्क किया गया
कैंप का उद्घाटन पानापुर जिला परिषद रत्नेस कुमार भास्कर, डॉ.पंकज कुमार पांडेय, डॉ.अवनीनद्रा शरण, डॉ शोभा सिंह तथा विद्यालय के निदेशक डॉ अनिल कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के उपरांत उपस्थित सभी चिकित्क गण को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भास्कर ने स्वर्गीय बनारसी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा की वह हमेशा ही स्वास्थ्य और शिक्षा इन दोनों पहलुओं को सुदृढ़ करना चाहते थे। इसी क्रम में उन्होंने एक ट्रस्ट का गठन किया तथा साथ ही ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल की स्थापना की जिसके द्वारा आज सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। वही विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर और चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ अमित कुमार ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। इन कारणों को देखते हुए ही ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पप्पू कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार पांडेय, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन चौरसिया और जनरल फिजिशियन डॉ अवनीनद्रा शरण, डॉ अभिषेक कुँवर एवं डॉ मुन्ना कुमार ने लोगों का निःशुल्क स्वास्थ जाँच कर उचित परामर्श दिया। वही मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पैसे के अभाव में लोग समय पर हृदय संबंधी छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसीलिए ससमय बीमारियों का इलाज करा लेना चाहिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह, विद्यालय के सचिव घनश्याम ठाकुर, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, डॉ आकाश शर्मा, डॉ सोनू सिंह, रविशंकर गुप्ता, सुजीत कुमार राम, श्यामबहादुर पंडित, पिंटू कुशवाहा, सुमित कुमार, राणा सिंह, उमापति मिश्रा, वीना शर्मा, नीतू कुमारी, रजनी सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर