जनपद बरेली से गिरीश प्रसाद मेमोरियल स्कूल की लक्षिता पांडे ने दिया राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण

० योगेश भट्ट ० 
बरेली  -  राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय आयोजन में उत्तर प्रदेश पश्चिम के बाल वैज्ञानिको और एस्कॉर्ट टीचर दल को अहमदाबाद मे किया पुरस्कृत। जनपद बरेली से गिरीश प्रसाद मेमोरियल स्कूल की लक्षिता पांडेय और मनु तोमर ने स्वास्थ्य और पारितंत्र के संबंध में मलेरिया और डेंगू का उपचार पर राष्ट्रीय साइंस सिटी अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतीकरण दिया। एस्कॉर्ट टीचर पूजा जौहरी और एनसीएससी विज्ञान संचारक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस कि इस 30वे राष्ट्रीय आयोजन को एक शानदार जश्न के रूप में मनाया गया। 27 से 31 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में कई नई गतिविधि और शैक्षिक भ्रमण हुए।

पुरातन बाल वैज्ञानिकों का भी एक अलग सेशन रखा गया जिसे भारत सरकार के वर्तमान वरिष्ठ वैज्ञानिक इंजीनियर सुजीत बनर्जी, व पूर्व राष्ट्रीय संयोजक रहे डॉक्टर मधु फूल व डॉ डी के पांडे ने समन्वयन किया।उन्होंने बताया कि चयनित प्रोजेक्ट को पेटेंट मिलेगा।साथ ही देश और दुनिया से पहुंच रहे बाल वैज्ञानिकों से इसरो के निदेशक, देश का पहला सुपर कंप्यूटर बनाने वाले वैज्ञानिक से बातचीत की।उत्तर प्रदेश पश्चिम के नोडल अधिकारी डा विष्णु प्रसाद और राज्य समन्वयक दीपक शर्मा , जनपद मेरठ से खुशी और छवि, औरैया से सलोनी सैगर, बरेली से लक्षिता पांडेय

, बुलंदशहर से देवश्य सोलंकी, फारुखाबाद अपूर्व कटियार, गौतम बुद्ध नगर से अंजनी सिंह राठौर और दिव्यम जिंदल, गाजियाबाद से गोपाल बंसल एवं कुणालचौरसिया,कासगज से गौरव वर्मा, लखीमपुर खीरी से विद्या प्रकाश गौड़, मैनपुरी से सार्थक, कानपुर देहात से श्रेया गुप्ता, मथुरा से आरती, मुरादाबाद से इफरा वसीम एवं अभिषेक सिंह, रामपुर से हंशिका जैन, शाहजहांपुर से मौ अली खान, सहारनपुर से अदिति गुप्ता एवं वैशाली द्वारा अपने शौध कार्यों का प्रेजेंटेशन किया ।साइंस सिटी अहमदाबाद से वापस लौटने पर विद्यालय में प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर