अटल आजाद स्मृति सम्मान समारोह एवं राजनीति के शिखर पृरूष

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्लीः आजाद भारत सनातन संघ के तत्वधान में अटल आजाद स्मृति सम्मान समारोह एवं राजनीति के शिखर पृरूष नामक संगोष्ठी का आयोजर किया गया।इस अवसर पर आजाद भारत सनातन संघ  के कार्यकर्ताओं ने पानी पेड़ और पहाड़ बचाओ और आजाद भारत को सनातन-समृद्ध बनाओ का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. विजय सोनकर शास्त्री ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी वाजपयी के साथ विताये हुुए लम्हों को याद किया
आजाद भारत सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनराज गिरी ने संस्थान के कार्यप्रणाली के बारे में युवाओं को संबोधिन करते हुए कहा कि हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि देश की आनेवाली पीढ़ी को प्रकृतिक संसाधन हमेशा मिलता रहे इसके लिये हमें हमेंशा सचेत रहना होगा उन्होंने कहा कि आज के युवाओं की जिम्मेदारी है कि यह संकल्प लें कि हम प्राकृतिक संसाधनो का दोहन नही करेंगे। इस अवसर पर समाज के हित का कार्य करने वाले तमाम विभूतियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदेश वर्मा, अटल जी की पोती अंजली मिश्रा और चंद्रभूषण सिंह ने भी संबोधित किया। एन.सी.सी की छात्राओं ने महिला शसक्ति करण की मिशाल प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अम्बुज तिवारी, संजय गिरि, दिनेश तिवारी भरत, मानवेद्र, सिता राम, गिरीश निशाना, और मनोज जैसे भारी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित रहे तथा मंच का गरिमा मयी संचालन प्रोफेसर रवि शर्मा ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर