शांति और सदभाव विश्व के विकास का एक मात्र मार्ग : महाराज त्रिलोचन दर्शन दास

० योगेश भट्ट ० 
ग़ाज़ियाबाद। सचखंड नानक धाम के प्रमुख परम संत त्रिलोचन दास ने कहा कि कोई भी समाज और देश तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक की वहां पुर्णतः शांति स्थापित न हो I शांति और न्याय दोनों एक दुसरे के पर्याय हैं I जिस देश की व्यवस्था में न्याय न हो वहा शांति की आशा नहीं की जा सकती शांति और सद्भाव न केवल विकाश की और जाने वाले मार्ग है वरन ये दोनों स्वतः ही चहुमुखी विकाश का मार्ग है I महराज त्रिलोचन दर्शन दास ने विश्व शांति और सद्भाव के विषय में अपने विचार रखे I
मुख्य अथिति के रूप में बॉब ब्लैकमैन (मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट ऑफ़ द यूनाइटेड किंगडम) जो इंग्लॅण्ड के सांसद है गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पधारे हैं I सचखण्ड नानक धाम द्वारा आयोजित चार दिवसीय दास धर्म सेवादारी दिवस के महान समागम के अवसर पर देश एवम विदेश (UK, CANADA, USA, AUSTRALIA व AFRICA) से हजारो की संख्या में श्रद्धालू पहुच रहे हैं I
सचखण्ड नानक धाम के प्रमुख परम सन्त महाराज त्रिलोचन दास द्वारा इस समागम को लोक कल्याण हेतु समर्पित किया गया है I जिसके अंतर्गत सचखण्ड नानक धाम की ओर से निशुल्क मेडिकल कैम्प, नेत्र चिकित्सा शिविर, गरीब विद्यार्थियों को पुस्तकें और विधवा महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की जायेंगी I

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले