डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म, वेबसीरीज का नया सशक्त डिजिटल माध्यम है

० आशा पटेल ० 
जयपुर । 
अभिनेता अनूप सोनी ने कहा, ''ओटीटी प्लेटफॉर्म में कम समय में बेहतरीन काम कर सकते हैं। पहले टीवी में काम करते थे तो बहुत कम लोग जानते थे। ओटीटी के दौर में विदेशों में भी लोग पहचानने लगे। इस प्लेटफॉर्म पर हर समय नए लोग, नई स्क्रिप्ट, नया सेट और सीखने को बहुत कुछ है।''
शहर के क्रिस्टलपॉम आईनॉक्स में चल रहे रिफ फिल्म क्लब के 'राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' (रिफ) के नौवें संस्करण की दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं।
 रिफ के चौथे दिन फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, वर्कशॉप और टॉक शो जैसे सार्थक, मनोरंजक व दिलचस्प कार्यक्रमों का सफल आगाज हुआ।लोग भूल गए हैं, मैं अभिनेता हूं। अब सबको लगता है मैं एंकर हूं...राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नौवें संस्करण में आईनॉक्स स्टेज पर मशहूर अभिनेता व एंकर अनूप सोनी ने अपने दशकों का अनुभव दर्शकों के साथ साझा करते हुए कहा।

रिफ के चौथे दिन अनूप सोनी की 'हाउ टू प्रेजेंट योरसेल्फ - नौरीश योर एंकरिंग स्किल्स' पर वर्कशॉप और 'भारतीय फिल्म उद्योग पर ओटीटी का प्रभाव' पर ओपन फोरम का आयोजन हुआ। वर्कशॉप में एक्टर ने अपने अनुभवों को दर्शकों के साथ शेयर किया। इस वर्कशॉप के प्रति दर्शकों और छात्रों का उत्साह बढ़चढ़कर देखा गया। दर्शकों में अनूप सोनी से मिलने की, उन्हें सुनने की और उनसे कुछ नया सीखने की उत्सुकता देखी गई। अनूप सोनी ने वर्कशॉप में दर्शकों और छात्रों को एंकरिंग के गुर सिखाते हुए करियर को लेकर बड़ी सीख दी।

अनूप सोनी ने एंकरिंग स्किल को लेकर कहा, 'एंकरिंग के लिए कोई स्पेशल फॉर्मूला नहीं है। जब मैनें नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में 3 साल एक्टिंग सीखी तो मुझे भी लगा था, मैं यह कर क्या रहा हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं इंडस्ट्री में आगे बढ़ता गया तो मुझे इसकी अहमियत पता लगी।

एक्टर अनूप सोनी ने रिफ की स्पोर्ट्स थीम की तारीफ करते हुए उनके अभिनय और एंकरिंग के सर्वश्रेष्ठ पलों को दर्शकों के साथ साझा किया। इस दौरान अनूप ने अपने जयपुर से सिनेमा तक के सफर के बारे में भी बात की।अभिनेता ने बताया कि ''जयपुर से उनका ख़ास लगाव है क्योंकि उनका बचपन यहां बीता है। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय टोंक फाटक जयपुर से स्कूली शिक्षा और ग्रेजुएशन कॉमर्स कॉलेज से किया है''

वर्कशॉप के बाद 'क्यू एंड ए' भी हुआ, जिसमें दर्शकों ने अपने मन के सवाल अनूप सोनी से पूछे। 'भारतीय फिल्म उद्योग पर ओटीटी का प्रभाव' विषय पर ओपन फोरम में पैनल के विचाररिफ के नौवें संस्करण में 'भारतीय फिल्म उद्योग पर ओटीटी का प्रभाव' विषय पर चर्चा हुई है। ओपन फोरम में अभिनेता अनूप सोनी, अनंत महादेवन स्क्रीन राइटर, एक्टर आशीष शर्मा, अभिनेत्री और प्रोडूसर अर्चना शर्मा, डायरेक्टर अनिमेष वर्मा ने विचार व्यक्त किए।

स्क्रीन राइटर अनंत महादेवन ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म, वेबसीरीज का नया सशक्त डिजिटल माध्यम है।अभिनेत्री अर्चना शर्मा ने कहा, ''ओटीटी ने वर्ल्ड में सिनेमा को बढ़ावा दिया है। भारत का कंटेंट बाहर भी देखा जा रहा है।डायरेक्टर अनिमेष शर्मा ने कहा, ''ओटीटी से सिनेमा का फ्यूचर ब्राइट है। अभिनेता आशीष शर्मा ने कहा कि बदलते दौर के साथ कहानी कहने का माध्यम भी बदल रहा हैं। ओपन फोरम में चर्चा के दौरान अनूप सोनी ने कहा, ''हिंदी हमारी मातृभाषा है इसे बोलने में शर्म नहीं गर्व होना चाहिए।

रिफ के चौथे दिन इन फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग अमांडा रेनी नॉक्स निर्देशित शॉर्ट फिल्म 'द इरेंड', वेब सीरीज 'मछली', रीजनल फिल्म 'एकचक्रम', शॉर्ट फिल्म 'स्टफ्ड', डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'केबी फ्यूचर', 'सृजन', डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'स्क्रीमिंग बटर फ़्लाइस', फीचर फिल्म 'आता वेल जाली', आदिवासी (दी ब्लैक डेथ) जैसी बेहतरीन फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ। कविता सेठ और कनिष्क सेठ का गाना रंगीसारी और नेहा करोडे का 'हाल ए दिल' का म्यूजिक वीडियो भी प्ले किया गया।

अनिमेष वर्मा निर्देशित वेब सीरीज 'मछली' ने दर्शकों थियेटर में खूब तालियां बटौरीं। वेब सीरीज 'मछली' नवयुवकों के करियर, रोजगार और सरवाइव करने की लड़ाई को बेहतरीन तरीके से दर्शाते हुए एक गंभीर संदेश देती है।रिफ के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष और को फाउंडर अंशु हर्ष ने टॉक शो में शामिल सभी अतिथियों का माला पहनाई और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

'स्पोर्ट्स इन सिनेमा' थीम पर आधारित फेस्टिवल में ओपनिंग फिल्म जयपुर के लीजेंड एक्टर इरफान खान अभिनीत फिल्म 'पानसिंह तोमर' रही। फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' का 5 फरवरी को अंतिम दिन है। फेस्टिवल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। रिफ क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवॉर्ड नाइट जवाहर कला केंद्र के ओपन थिएटर में 5 फरवरी को शाम 6 बजे होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार