सिनेपोलिस ने खोला सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स अभिनेता कार्तिक आर्यन ने किया उदघाटन

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली -
 भारत के पहले  इंटरनेशनल सिनेमा एक्ज़हीबिटर, सिनेपोलिस ने आज सिनेपोलिस पेसिफिक मॉल, एनएसपी, पीतमपुरा के लॉन्च की घोषणा की। प्राइम लोकशनों पर मल्टीप्लेक्सेज़ खोजने की योजनाओं के तहत, पीतमपुरा के पेसिफिक मॉल में दिल्ली का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स सिनेपोलिस एनएसपी - प्राइम लक्ज़री मल्टीप्लेक्स उद्योग में ब्राण्ड की स्थिति को और अधिक मजबूत बनाएगा
ब्लैक एवं गोल्डन इंटीरियर में नए आर्कीटेक्चर के साथ डिज़ाइन किया गया यह सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स दिल्लीवासियों को सिनेमा का शानदार अनुभव प्रदान करेगा। अपनी बेजोड़ तकनीक एवं आरामदायक माहौल के साथ, यह निश्चित रूप से फिल्म प्रेमियों का पसंदीदा थिएटर बन जाएगा। सिनेपोलिस पेसिफिक मॉल, दिल्ली में सिनेपोलिस का सबसे बड़ा थिएटर है, जहां 9 स्क्रीन्स हैं और सभी ऑडिटोरियम में आखरी रो को प्रीमियम रिक्लाइनर्स के साथ लक्ज़री बनाया गया है। इसके अलावा मल्टीप्लेक्स में फुल सर्विस कॉफी ट्री (गॉरमेट कैफ़े), डोल्बी एटमस ऑडियो, हार्कनैस स्क्रीन्स एवं रियल डी 3डी टेक्नोलॉजी है, जो दर्शकों को प्रीमियम एम्बिएन्स एवं शानदार अनुभव प्रदान करती है।
इस अवसर पर देवांग सम्पत, सीईओ, सिनेपोलिस इंडिया ने कहा, ‘‘सिनेपोलिस हमेशा से फिल्म प्रेमियों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहा है और सिनेपोलिस पेसिफिक मॉल, एनएसपी, पीतमपुरा का लॉन्च हमारी इसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह हमारी फ्लैगशिप प्रॉपर्टी है, दिल्ली का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स है जो 9 स्क्रीन्स के साथ मनोरंजन को नए स्तर तक ले जाएगा। हमें उम्मीद है कि मल्टीप्लेक्स में बड़ी संख्या में दर्शक आएंगे। हमें विश्वास है कि हमारी आधुनिक तकनीक के साथ थिएटर का आरामदायक एम्बिएन्स उन्हें विश्वस्तरीय सिनेमा का अनुभव प्रदान करेगा। मैं अभिषेक बंसल के प्रति आभारी हूँ जिन्होंने सिनेपोलिस को पेसिफिक मॉल में हमें मल्टीप्लेक्स बनाने का अवसर दिया। उनकी टीम ऐसे मॉल्स लाती रही है जहां बहुत अच्छा फुटफॉल रहता है। मेरा मानना है कि आने वाले समय में भी वे इसी तरह से उपभोक्ताओं को लुभाते रहेंगे।’’

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘सिनेपोलिस पेसिफिक मॉल, एनएसपी, पीतमपुरा की ओपनिंग भारत में हमारी स्थिति को और अधिक सशक्त बनाएगी। अपना विस्तार जारी रखते हुए हमने महानगरों एवं छोटे शहरों की प्राइम लोकेशनों पर कई और मल्टीप्लेक्सेज़ खोलने की योजना बनाई है। भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है, इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि महामारी के दौरान भी सिनेपोलिस ने देश में अपना विस्तार जारी रखा और 42 नए स्क्रीन पेश किए। हम आधुनिक तकनीक के साथ सिनेमा के अनुभव को निरंतर अपग्रेड करते रहने के लिए प्रयासरत हैं।’’

 इस अवसर पर  सम्पत, सीईओ, सिनेपोलिस इंडिया ने कहा, ‘‘सिनेपोलिस हमेशा से फिल्म प्रेमियों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहा है और सिनेपोलिस पेसिफिक मॉल, एनएसपी, पीतमपुरा का लॉन्च हमारी इसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह हमारी फ्लैगशिप प्रॉपर्टी है, दिल्ली का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स है जो 9 स्क्रीन्स के साथ मनोरंजन को नए स्तर तक ले जाएगा। हमें उम्मीद है कि मल्टीप्लेक्स में बड़ी संख्या में दर्शक आएंगे। हमें विश्वास है कि हमारी आधुनिक तकनीक के साथ थिएटर का आरामदायक एम्बिएन्स उन्हें विश्वस्तरीय सिनेमा का अनुभव प्रदान करेगा। मैं श्री अभिषेक बंसल के प्रति आभारी हूँ जिन्होंने सिनेपोलिस को पेसिफिक मॉल में हमें मल्टीप्लेक्स बनाने का अवसर दिया। उनकी टीम ऐसे मॉल्स लाती रही है जहां बहुत अच्छा फुटफॉल रहता है। मेरा मानना है कि आने वाले समय में भी वे इसी तरह से उपभोक्ताओं को लुभाते रहेंगे।’’

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘सिनेपोलिस पेसिफिक मॉल, एनएसपी, पीतमपुरा की ओपनिंग भारत में हमारी स्थिति को और अधिक सशक्त बनाएगी। अपना विस्तार जारी रखते हुए हमने महानगरों एवं छोटे शहरों की प्राइम लोकेशनों पर कई और मल्टीप्लेक्सेज़ खोलने की योजना बनाई है। भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है, इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि महामारी के दौरान भी सिनेपोलिस ने देश में अपना विस्तार जारी रखा और 42 नए स्क्रीन पेश किए। हम आधुनिक तकनीक के साथ सिनेमा के अनुभव को निरंतर अपग्रेड करते रहने के लिए प्रयासरत हैं।’’

अभिषेक बंसल, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, पेसिफिक डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि प्रतिष्ठित एवं विश्वस्तरीय सिनेमा चेन- सिनेपोलिस अब पेसिफिक मॉल, पीतमपुरा का हिस्सा बन गई है। यह मॉल उत्तरी दिल्ली की सबसे प्रीमियम लोकेशन पर स्थित है और हम सर्वश्रेष्ठ ब्राण्ड्स के साथ जुड़े हुए हैं। हमें उम्मीद है कि सिनेपोलिस का यह नया अवतार मॉल के आकर्षण को और अधिक बढ़ाएगा और इसके साथ हम उपभोक्ताओं के मनोरंजन को नए स्तर तक ले जाएंगे।’’

सिनेपोलिस पेसिफिक मॉल, एनएसपी, पीतमपुरा में 9 स्क्रीन्स के साथ अब देश भर में सिनेपोलिस की कुल स्क्रीन्स की संख्या 97 मल्टीप्लेक्सेज़ में 436 के आंकड़े पर पहुंच गई है। नए सिनेपोलिस पेसिफिक मॉल, एनएसपी, पीतमपुरा में कुल 1659 सीटें हैं। इसके एम्बिएन्स, लाइटिंग एवं इंटीरियर को ब्लैक एवं गोल्डन में आधुनिक आर्कीटेक्चर के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो दर्शकों को प्रीमियम लक्ज़री अनुभव प्रदान करता है। यहां मौजूद आइकोनिक ‘कॉफी ट्री’ फिल्म प्रेमियों के लिए स्वादिष्ट मैन्यु लेकर आएगा, जहां इटैलियिन से लेकर मैक्सिकन और भारतीय तक हर तरह के व्यंजन एवं बेवरेजेज़ उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ‘क्लब सिनेपोलिस’ के साथ मुवी टिकट बुक करने पर उपभोक्ता पॉइन्ट्स अर्न कर सकते हैं, स्पेशल स्क्रीनिंग, सितारों के साथ मीट एण्ड ग्रीट का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

 9 स्क्रीन का यह मल्टीप्लेक्स रियल डी 3डी टेक्नोलॉजी एवं डोलबी एटमस ऑडियो से युक्त है। सिनेपोलिस पेसिफिक मॉल, एनएसपी, पीतमपुरा में 9 स्क्रीन्स के साथ अब देश भर में सिनेपोलिस की कुल स्क्रीन्स की संख्या 97 मल्टीप्लेक्सेज़ में 436 के आंकड़े पर पहुंच गई है। नए सिनेपोलिस पेसिफिक मॉल, एनएसपी, पीतमपुरा में कुल 1659 सीटें हैं। इसके एम्बिएन्स, लाइटिंग एवं इंटीरियर को ब्लैक एवं गोल्डन में आधुनिक आर्कीटेक्चर के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो दर्शकों को प्रीमियम लक्ज़री अनुभव प्रदान करता है। यहां मौजूद आइकोनिक ‘कॉफी ट्री’ फिल्म प्रेमियों के लिए स्वादिष्ट मैन्यु लेकर आएगा, जहां इटैलियिन से लेकर मैक्सिकन और भारतीय तक हर तरह के व्यंजन एवं बेवरेजेज़ उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ‘क्लब सिनेपोलिस’ के साथ मुवी टिकट बुक करने पर उपभोक्ता पॉइन्ट्स अर्न कर सकते हैं, स्पेशल स्क्रीनिंग, सितारों के साथ मीट एण्ड ग्रीट का लुत्फ़ उठा सकते हैं। 9 स्क्रीन का यह मल्टीप्लेक्स रियल डी 3डी टेक्नोलॉजी एवं डोलबी एटमस ऑडियो से युक्त है।

भारत में अपनी शुरूआत के बाद से सिनेपोलिस महानगरों एवं छोटे शहरों की प्राइम लोकेशनों में मल्टीप्लेक्स खोलते हुए देश के 62 शहरों में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर चुका है। भारत अब सिनेपोलिस के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार है और सबसे तेज़ी से विकसित होता बाज़ार है, ब्राण्ड ने अगले 3 सालों में 200 नए स्क्रीन्स लाने की योजना बनाई है।

सिनेपोलिस इंडिया आज देश क 62 शहरों में मौजूद है। सभी मुख्य शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बैंगलुरू में ब्राण्ड की सशक्त मौजूदगी है। सिनेपोलिस दुनिया भर से चुनिंदा सिनेमा फोर्मेट की सम्पूर्ण रेंज के साथ फिल्म प्रेमियों को शानदार अनुभव प्रदान करता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर