मणिपाल हॉस्पिटल में घुटना बदलवाए वृद्धजनों ने फिटनेस का दिया संदेश व मेराथन में दौड बनाया विश्व रिकार्ड

० आशा पटेल ० 
जयपुर । जयपुर के मैराथन में 50-86 वर्ष के 350 से अधिक सीनियर सिटीजनस ने जिन्होंने घुटने रिप्लेसमेंट के बाद भी एक साथ 5 किमी की सामूहिक वाक् करके दुनिया में फिटनेस के संदेश के साथ बना दिया विश्व रिकॉर्ड। मनिपाल हॉस्पिटल जयपुर के जॉइंट रिप्लेसमेंट एक्सपर्ट डॉ बी आर बगड़िया ने बताया की पिछले दिनों जयपुर मैराथन में हमने एक विशेष पार्ट के रूप में हिस्सा लिया। जिसमें हमारे अब तक घुटना प्रत्यारोपण करवाए मरीजों ने सामूहिक रुप से भाग लिया। सभी मरीजों ने 5 किमी तक वांक किया ।
इसमें 70 और 86 की उम्र में जॉइंट रिप्लेसमेंट के बाद भी बेहतरीन वॉक करके दुनिया और समाज को फिटनेस का सन्देश दिया ।डॉ. बगडिया ने बताया की अभी तक एक “गिनीज़ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड “ है जो 8 अप्रैल 2018 का डॉ अनिल अरोड़ा दिल्ली का है जिसमे एक ही डॉक्टर द्वारा जॉइंट रिप्लेसमेंट करवाने के बाद 200 लोग एक साथ एकत्रित होकर एक जागरूकता अभियान में भाग लिया था । जो सिर्फ़ घुटने रिप्लेसमेंट के नहीं बल्कि घुटने एवं कूल्हे दोनों तरह की जोड़ रिप्लेसमेंट सर्जरी वाले लोग थे ।
हमारे यहाँ सिर्फ़ घुटने रिप्लेसमेंट के ही लोग थे एक साथ 350 से अधिक लोग जिन्होंने नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करवा रखी हो और एक साथ एक प्लेटफार्म पर, वॉक में 5 किमी की दूरी निश्चित समय के साथ पूरी कर एक कीर्तिमान स्थापित किया । जो की गोल्डन बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज हुआ इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ रिकार्डस की टीम मोजूद रही। इस रिकार्ड का प्रमाण पत्र फिल्म अभिनेता सोनू सूद व रणविजय सिंघा के द्वारा गोल्डन बुक ऑफ रिकार्डस की टीम की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने कहा की हम इस डेटा को अन्य रिकॉर्ड्स के लिए भी भेजेगें। साथ ही रंजन ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों व डॉ. बगडिया व उनकी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर कई मरीजों ने अपने अनुभव साझा किये साथ ही 86 वर्ष की झुन्झुनू निवासी श्रीमती जयती देवी ने भी अपने अनुभव साझा किये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले