डीग्गी पेलेस में लगे काव "जयपोर बाजार" फेशन से लगा कर स्वास्थ वर्धक प्रोडक्ट स्टॉल

० आशा पटेल ० 
जयपुर .काव की होटल डीग्गी पेलेस में दो दिवसीय"जयपोर बाजार" में लाइफ स्टाइल और फेशन से लगा कर स्वास्थ वर्धक प्रोडक्ट की ढेर सारी स्टॉल सजी हैं,खास बात यह कि यहाँ सभी स्टाल और प्रोडक्ट्स सिर्फ महिला उद्यमियों द्वारा ही निर्मित है और ngo भी महिलाओं द्वारा संचालित किये जा रहे हैं.
काव इंडिया महिला उद्यमियों का एक राष्ट्रीय संगठन है, जो उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। 
वर्ष 2004 में स्थापित,काव इंडिया के पूरे भारत में 11 अध्याय हैं, जिनमें वर्ष 2016 में स्थापित कोव राजस्थान अध्याय भी शामिल हुआ था । कोउ प्रशिक्षण, परामर्श सहायता, वित्तीय जागरूकता सत्र, विपणन अवसर, व्यवसाय नेटवर्किंग और महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता सत्रों के माध्यम से महिलाओं के बीच उद्यमिता संस्कृति का पोषण करने का प्रयास करता है।कोव राजस्थान चैप्टर 25-26 फरवरी, तक होटल डिग्गी पैलेस में जयपोर बाजार जीवन शैली प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
काव की जयपुर चेप्टर की अद्यक्ष शिवानी ने बताया कि उद्घाटन आज सुबह 11:30 बजे हुआ , इस अवसर पर Ms रोली अग्रवाल प्रधान आयकर आयुक्त, Ms श्रेया गुहा, सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार, सुश्री मालिनी अग्रवाल एडीजी जेल, राजस्थान खादी बोर्ड के ब्रांड एंबेसडर हिम्मत सिंह पंवार, सिडबी के महाप्रबंधक अशोक कुमार पांडे और एमएसएमई-डीआई जयपुर के सहायक निदेशक तरुण भटनागर आदि की गरिमा मयी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
कमला पोद्दार ने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी उभरते और स्थापित उद्यमियों के लिए अंकन और ब्रांड निर्माण के साथ-साथ कारीगर शिल्प, हथकरघा बुनाई, घर सजावट, कॉर्पोरेट उपहार देने वाले समाधान, कपड़े, जैविक और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए अपार अवसर प्रदान करती है। इस आयोजन का उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमारे क्षेत्र के स्वदेशी शिल्प और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है।

निधि तोषनीवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में ग्राफोएनालिसिस महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता सत्र होम्योपैथी के साथ उपचार स्वस्थ, बाजरा खाना पकाने , लाइव मिट्टी के बर्तन और एरोबिक्स सत्र ड्रम जैमिंग आदि भी शामिल हैं ।प्रदर्शनी को पीएमएस योजना के तहत एमएसएमई-डीआई और सिडबी द्वारा सहयोग किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले