मेधावी छात्राओं को सांगानेर राजकीय महाविधालय में पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने किया स्कूटी वितरण

० आशा पटेल ० 
जयपुर - राजस्थान सरकार द्वारा संचालित देवनारायण स्कूटी योजना एवम काली बाई भील स्कूटी योजना के अंतर्गत सांगानेर के राजकीय महाविधालय में 3 छात्राओं को स्कूटी वितरण किया जिसके मुख्य अतिथि सांगानेर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज रहे। सांगानेर के राजकीय विधालय में देवनारायण स्कूटी योजना के तहत आयुषी गुर्जर व् पूजा गुर्जर को तथा काली बाई स्कूटी योजना के तहत प्रिया शर्मा को स्कूटी दी गई।

स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने छात्राओं को स्कूटी की चाबी देते हुए उनको एवम उनके परिजनों को बधाई देते हुए राज्य सरकार द्वारा चल रही अन्य योजनाओं के बारे में बताया और अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा।

राजकीय महाविधालय की प्राचार्या डॉ मंजू गुप्ता ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया, कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एस के उपाध्याय ने किया । कार्यक्रम के दौरान छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ नंदिता जैन सहित अन्य सभी संकाय के सदस्य के साथ नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 90 के पार्षद प्रत्याशी टिकम एंचेरा भी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले