लेखिका शारदा मित्तल की काव्य कृतियां का CM खट्टर ने किया विमोचन

 
० संवाददाता द्वारा ० 
चंडीगढ़- मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर के कर कमलों से हरियाणा की लेखिका शारदा मित्तल की काव्य कृतियां 'अनुबंध अभिव्यक्ति के ' तथा 'बोनसाई नहीं... बरगद हूॅं मैं ' का लोकार्पण हुआ । मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इस समारोह में लेखिका शारदा मित्तल के लेखन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा "हरियाणा की धरती में अनेक सुप्रसिद्ध कवियों ने जन्म लिया है जिनकी लेखनी से यह जगत आलोकित हुआ है। पंडित लक्ष्मीचंद के लेखन का संसार मुरीद है ।"
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि रहे : मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमित अग्रवाल (IAS), हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश आर्या (IPS)तथा देश के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ तथा एस. एस.बी. हार्ट इंस्टीट्यूट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर श्याम सुंदर बंसल , प्रबंध निदेशिक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा बंसल, विकिरण कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुलभा आर्या । परिवारिक सदस्य विनोद मित्तल ,वकुल मित्तल, हिमानी मित्तल तथा सीमा गर्ग भी उपस्थिति थे ।

 पूर्व में लेखिका शारदा मित्तल के दोहा-संग्रह का लोकार्पण भी हरियाणा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा किया गया था । कवयित्री की तीन‌ एकल और दस संयुक्त पुस्तकें प्रकाशित हो चुकीं हैं । कई सम्मानों से सुशोभित हो चुकी हैं‌।हाल ही में माॅरीशस में हुए नौवें विश्व हिन्दी अधिवेशन में भाषा सहोदरी रत्न सम्मान‌ मिला। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों काव्य गोष्ठियों तथा कवि सम्मेलनों में प्रतिभागिता की है । साहित्य के साथ-साथ समाज सेवा के लिए तृप्त जीवन ट्रस्ट से कई गरीब बच्चों की शिक्षा का दायित्व वहन कर रहीं है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर