ईज़मायट्रिप ने आईबीए वीमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 को प्रायोजित किया

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन टेक ट्रैवेल प्लेटफॉर्म में से एक, EaseMyTrip.com, ने 13वीं वीमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 को टूर्नामेंट के सह-प्रायोजक के रूप में अपना सहयोग दिया है। टूर्नामेंट के कॉमर्शियल पार्टनर के रूप में ईज़मायट्रिप का ब्रैंड अपने लोगो के साथ कई दुकानों, मर्चेंडाइज, रोस्टर लिस्ट, मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म और लाइव टीवी विजुअल्स में डिस्प्ले हुआ। ईज़मायट्रिप का आसानी से पहचान में आने वाला लोगो ऑउटडोर ब्रैंडिंग साइट्स, होटलों, मीडिया कियोस्क के साथ इससे जुड़े हुए ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर आया। इस टूर्नामेंट से जुड़े हुए मीडिया संबंधी कैंपेन में ईज़मायट्रिप का नाम नजर आया। यह लोगो उन स्थानों पर भी पूरी तरह से से नजर आया, जहां ये टूर्नामेंट हो रहे थे। 

इनमें रिंग कॉर्नर, टोबलरोन और रिंग के आसपास की जगह शामिल थी। इस टूर्नामेंट ने ईज़मायट्रिप के लोगो को तरह-तरह के चैनल, सोनी लिव, एचडी में सोनी टेन 1 और एसडीओएन आरओडीपी और दूरदर्शन पर लाखों लोगों को देखने का अवसर दिया।  मेडल विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए; गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 100,000 डॉलर, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 50,000 डॉलर और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 25 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया गया। यह टूर्नामेंट इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा संचालित किया गया प्रीमियम इवेंट था।

आईबीए बॉक्सिंग प्रतियोगिता की मंजूरी देने वाले निकाय के रूप में एक स्वतंत्र स्पोटर्स संगठन है, जो शौकिया तौर पर होने वाले बॉक्सिंग प्रतियोगिता की ओलंपिंक स्टाइल में आयोजित करने की मंजूरी देने की जिम्मेदारी लेता है। निचली श्रेणियों में यह वर्ल्ड चैंपियनशिप और चैंपियनशिप आयोजित करता है। आईबीए पांच अलग-अलग महाद्वीपीय संघों से बना है, जिसमें AFBC, AMBC, ASBC, EUBC, और OCBC ओसीबीसी शामिल है। इस आयोजन में 203 राष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन का प्रतिनिधित्व था।

ईज़मायट्रिप के सहसंस्थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, “बॉक्सिंग एक कॉम्‍बैट स्‍पोर्ट है, जहां हमेशा पूरी तरह रोंगटे खड़े कर देना वाला एक्शन और रोमांच फैंस के सामने पेश किया जाता है। 2023 में हुई वीमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया इवेंट था, जिसमें बॉक्सिंग की दुनिया के कुछ सुपरस्टार्स ने सम्मानित चैंपियनशिप जीतने के लिए आपस में मुकाबला किया। हमने इस भागीदारी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का प्रयास किया, जिसमें हम पूरी तरह विश्वास करते हैं। पूरी तरह रोमांचक और दिलचस्प खेल होने के तौर पर, आईबीए वीमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 ने हमें अपने ब्रैंड को बॉक्सिंग के लाखों चहेतों के सामने भव्य तरीके से पेश करने का अवसर दिया।”

आईबीए के महासचिव और सीईओ जॉर्ज येरोलिंपोस ने कहा, “यह दुनिया भर की टॉप महिला बॉक्सर्स के लिए एक बेहतरीन टूर्नामेंट था। नई दिल्ली में आयोजित इस टूर्नामेंट का दर्शकों ने भव्य स्वागत किया और आईबीए वीमंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण संस्करण का आयोजन किया गया।” येरोलिंपोस ने कहा, “नई दिल्ली में असाधारण रूप से इस उच्‍च स्‍तर की प्रतियोगिता का मजा हाउसफुल के. डी. जाधव इंडोर स्टेडियम में दर्शकों ने लिया।

 पहले आयोजित हुई प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के अलावा नए खिलाड़ी इस स्तर पर आयोजित की गई प्रतियोगिता में मेडल जीतने में सक्षम हुए। इसके साथ ही देश के टॉप बॉक्सर्स के सामने अपने घरेलू दर्शकों का पूरा सपोर्ट हासिल करने का यह बेहतरीन मौका था। इससे वीमंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एक शक्तिशाली देश के रूप में भारत की प्रतिष्ठा एक बार फिर मजबूत हुई।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार