23 गांवों में 4G टावर्स हेतु भारत संचार निगम लि को निःशुल्क भूमि आवंटित

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान जिले के मोबाइल नेटवर्क से वंचित गांवों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने 4जी टावर्स की स्थापना के लिए भारत संचार निगम लि को 23 गांवों में भूमि का निःशुल्क आवंटन किया है। राज्य सरकार से प्राप्त स्वीकृति की अनुपालना में जिला कलक्टर ने मोबाइल टावर्स की स्थापना के लिए प्रत्येक स्थान पर अधिकतम 2000 वर्गफुट भूमि का आवंटन किया है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि फागी तहसील के गांव देवनगर एवं सवाई जयसिंहपुरा में चाकसू तहसील के गांव मोहम्मदपुरा एवं सावलिया में, जमवारामगढ़ तहसील के गांव दन्ताला गुजरान एवं भीमावास में, विराटनगर तहसील के गांव बिहाजर में, शाहपुरा तहसील के गांव कुम्भावास, लाडपुरा एवं छारसा में, फुलेरा तहसील के गांव डोईपुरा, कोटखावदा तहसील के गांव केशोपुरा एवं कोटपूतली तहसील के गांव हसनपुरा में भूमि का आवंटन किया गया है। 
वहीं पावटा तहसील के गांव आदर्शनगर, कैमरिया, सिंतोषसिंहपुरा, विराटनगर तहसील के गांव कुराड़ा, कराठ, दौलापुरा, मठकुण्डाल, चेचावाला एवं धोलीकोठी और चौमूं तहसील के गांव कालाडेरा में भी मोबाइल टावर्स की स्थापना के लिए भूमि का निःशुल्क आवंटन किया गया है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि भूमि का आवंटन 99 वर्ष की अवधि के लिए किया गया है, 99 वर्ष के पश्चात पुनरावलोकन कर यदि भूमि का उचित उपयोग होना पाया जाएगा तो आवंटन का नवीनीकरण किया जा सकेगा। आवंटित भूमि राज्य सरकार में निहित होगी, तथा आवंटी को भूमि का विक्रय, अंतरण, रहन, दान आदि करने का कोई अधिकार नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि प्रधान महाप्रबंधक बीएसएनएल, जयपुर द्वारा जिले में मोबाइल टावर्स की स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन की मांग किये जाने पर उपखण्ड अधिकारियों से भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव प्राप्त किये गए थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले