आरटीडीसी धूमधाम से मनाएगा 28 से 30 मार्च तक राजस्थान स्थापना दिवस

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित होने जा रहे राजस्थान सांस्कृतिक उत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई ।आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंशानुरूप राजस्थान की लोक कला एवं उससे जुड़े लोक कलाकारों को संबल प्रदान एवं उन्हें कला प्रदर्शन का उचित मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजस्थान सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक उत्सव के अन्तर्गत आगामी 28 से 30 मार्च तक संभाग एवं जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों को भागीदार बनाया जाएगा तथा इसी क्रम में अप्रेल में राजस्थान के सभी ब्लॉक स्तर पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि इस बार राजस्थान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम केवल एक दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम तक सीमित नहीं रहकर राजस्थान के लोक कलाकारों का समावेशी कार्यक्रम होगा जिससे राजस्थान की लोक कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित