पायल यादव का दिल्ली देहात के 360 गाँव द्वारा सम्मान

 
 योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली -  पंडवाला कलाँ गाँव की बेटी पायल यादव का दिल्ली देहात के 360 गाँव द्वारा सम्मान समारोह किया गया ।  पायल यादव ने हरियाणा सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा पास कर 28वाँ रैंक प्राप्त किया , जिस पर पालम 360 द्वारा उनका सम्मान किया गया व पालम 360 के प्रधान चौ.सुरेंद्र सोलंकी मुख्य रूप से शामिल हुए ।चौ.सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि पायल यादव बेटी ने ना सिर्फ़ गाँव का और समाज का नाम रोशन किया बल्कि पूरे दिल्ली देहात का भी नाम रोशन किया है ।

उन्होंने यह भी कहा जो भी बच्चा ऐसे ही आगे बढ़ेगा उसका पालम 360 के द्वारा सम्मान किया जाएगा चौ.सुरेंद्र सोलंकी ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि हमारे बच्चे किसी भी फील्ड में आगे आ कर देश का नाम रोशन करते रहेंगे । साथ में सुरहेड़ा 18 के प्रधान राव त्रिभुहण सिंह , दिल्ली प्रदेश यादव महासभा के अध्यक्ष चरण सिंह, मोहर सिंह प्रधान , श्री गंगादत, अनिल दौलतपुर, बिसम्बर प्रधान, हरिराम वत्स , विक्रम प्रधान, चेतराम प्रधान,श्री रामानन्द, भाजपा नेता नवीन यादव व इलाके के तमाम गणमान्य लोग मोज़ूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित