Apna 2024 तक 10 लाख युवाओं को अपस्किल कर नौकरियों के लिए करेगा तैयार

० योगेश भट्ट ० 
● 5000 छात्रों को पहले से अपस्किलिंग प्रोग्राम के लिए नामांकित किया जा चुका है● इन कोर्सेज़ में टैलीकॉलिंग एक्सीलेन्स कोर्स और सर्टिफिकेशन इन बैंकिंग एण्ड फाइनैंस शामिल हैं ● 90 फीसदी उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रों में पहले से नौकरियां मिल चुकी हैं

नई दिल्ली : आज भारत के जॉब मार्केट में प्रोफेशनल्स को कौशल प्रदान करना बेहद ज़रूरी हो गया है। McKinsey and Co.की रिपोर्ट के मुताबिक इस दशक में तकरीबन 37 करोड़ 50 लाख लोगों को एम्प्लॉयर की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपनी नौकरी बदलनी पड़ेगी। इन युवाओं को नौकरियों के अवसर आसानी से मिल सकें, इसके लिए- सबसे बड़े जॉब्स एण्ड प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म- apna ने apnaAscend के माध्यम से 2024 तक 10 लाख युवाओं को अपस्किल करने की योजनाओं का ऐलान किया है।

जाने-माने प्रोफेशनल नेटवर्किंग एवं जॉब प्लेटफॉर्म apna ने लाखों उम्मीदवारों को नौकरियां हासिल करने में मदद की है। विभिन्न उद्योगों में कुशल प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए apna एक नई पहल apnaAscend लेकर आया है। अपनी इस पहल के माध्यम से कंपनी नौकरी ढूंढने वाले उम्मीदवारों को ज़रूरी कौशल प्रदान करेगी, ताकि वे 4-6 सप्ताह के अंदर अपनी पसंद की नौकरी पा सकें। apna की ओर से पेश किया गया यह प्रोग्राम महत्वाकांक्षी प्रोफेशनल्स को अपस्किल, रीस्किल करेगा। साथ ही उन्हें ट्रेनिंग देकर कंपनियों के साथ जोड़ेगा, जहां वे अपनी पसंद की नौकरियों के अवसर पा सकेंगे।

कुछ ही महीनों में, पहले, दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों से तकरीबन 5000 छात्रों को इस प्रोग्राम में नामांकित कर उन्हें अपस्किल किया गया है। इनमें से ज़्यादातर छात्र 20 से 25 वर्ष के हैं। इनमें 90 फीसदी छात्रों को कोटक महिन्द्रा बैंक, टेक महिन्द्रा, एचसीएल, भारती एयरटेल, भारती एक्सा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचपी, पॉलिसी बाज़ार, शादी डॉट कॉम जैसी जानी-मानी कंपनियों में नौकरी मिली है।

 इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार डिजिटलीकरण एवं केयर इकोनोमी की बदलती ज़रूरतों के साथ उद्यमों की कौशल संबंधी आवश्यकताएं भी बदली हैं। हालांकि युवाओं को इन बदलती ज़रूरतों के अनुसार कौशल प्रदान नहीं किया गया है। ऐसे में वर्कप्लेस की बदलती जरूरतों और नई तकनीकों के मद्देनज़र, नौकरी ढूंढने वाले बहुत से युवाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं संरक्षण नहीं मिल पाता।

यह मार्गदर्शन न सिर्फ नौकरी ढूंढने वाले युवाओं के लिए बल्कि एम्प्लॉयर्स के लिए भी बहुत ज़रूरी है। ताकि युवाओं को उचित कौशल प्रदान कर उन्हें नौकरी के लिए तैयार किया जा सके। इन सभी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए apnaAscend को डिज़ाइन किया गया है। जहां समर्पित एवं निर्धारित कोच, एल्युमनाई नेटवर्क, वन-ऑन-वन इम्प्रूवमेन्ट सैशन तथा जानी-मानी कंपनियों के विशेषज्ञों के सुझावों के माध्यम से युवाओं को भावी नौकरियों के लिए तैयार किया जाएगा।

केन्द्रीय बजट 2023 में भी इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया है कि नौकरी ढूंढने वाले युवाओं को एम्प्लॉयर की उम्मीदों के अनुसार कौशल प्रदान करना बेहद अनिवार्य है। ऐसा करके ही अर्थव्यवस्था के विकास को गति प्रदान की जा सकती है। तेज़ी से बदलती तकनीकों को देखते हुए युवाओं के लिए आवश्यक है कि वे क्वालिफिकेशन के साथ-साथ उद्योग जगत के लिए ज़रूरी प्रशिक्षण भी प्राप्त करें, तभी वे आज के प्रतिस्पर्धी दौर में अच्छी नौकरी पा सकते हैं। इसी के मद्देनज़र 3 करोड़ यूज़र्स एवं 4 लाख से अधिक रिक्रूटर्स का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म apna इन युवाओं को अपस्किल करने के अवसर लेकर आया है। ताकि वे अपनी पसंद के स्थान पर अपनी ज़रूरत के अनुसार सही नौकरी और उचित वेतन पा सकें।

विकास की योजनाओं पर बात करते हुए कार्थिक मनिवन्नन, सी ओ ओ- apnaAscend, ने कहा, ‘‘लाखों युवाओं के इस देश में उन्हें अपस्किल और रीस्किल करना समय की मांग है, ताकि उन्हें उचित अवसर मिल सकें। इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि बड़ी संख्या में यूज़र एवं एम्प्लॉयर हमारे प्लेटफॉर्म को लगातार अपना रहे हैं। हम लाखों युवाओं को कौशल प्रदान कर भावी नौकरियों के लिए तैयार करना चाहते हैं। देश भर से छात्र apnaAscend प्रोग्राम के साथ जुड़ रहे हैं, ऐसे में हमें विश्वास है कि वे उद्योग जगत की ज़रूरतों के अनुसार खुद को अपस्किल कर अपनी पसंद की नौकरी पाने में सफल होंगे।’

भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने और बेरोज़गारी को दूर करने के उद्देश्य के साथ apnaAscend बीपीओ, हॉस्पिटेलिटी एवं रीटेल सेक्टरों में विभिन्न जॉब रोल्स जैसे sales, relationship management और analytic & data support services के लिए कई और कोर्सेज़ लेकर आएगा। ये कोर्सेज़ छात्रों को नई तकनीकों में अपस्किल कर नौकरियों के अवसर प्रदान करेंगे। अपनी बढ़ती पहुंच और नए कोर्सेज़ के साथ apna एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनने के लिए तैयार है, जो नौकरी ढूंढने वाले युवाओं के साथ-साथ भारतीय उद्योगों की भी प्लेसमेन्ट संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार