ऐतिहासिक होगा प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा आयोजित डांडिया वाईब्स कार्यक्रम

० योगेश भट्ट ० 
श्रीगंगानगर। प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा 26 मार्च को नेहरू पार्क में आयोजित डांडिया वाईब्स कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह है। चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में पहली बार श्रीगंगानगर में होने वाले इस बड़े आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों से जारी हैं। प्रभुप्रेम ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने बताया कि श्रीगंगानगर में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में पहली बार ऐतिहासिक डांडिया का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियां बड़े स्तर पर जारी हैं और प्रतिभागियों को कार्यक्रम में डांडिया के लिए नि:शुल्क कोरियोग्राफी क्लासेज आदर्श नगर पार्क नजदीक दुर्गा में मंदिर में सन्नी डांस क्लासेज द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं,

 जिसमें कोई भी नि:शुल्क डांडिया सीख सकता है। संस्था के प्रवक्ता मोहन सोनी कूकरा ने बताया कि प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा चैत्र नवरात्र में भव्य डांडिया वाईब्स कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें लॉटरी के माध्यम से हीरे के 9 लोकेट एवं हजारों डिस्काउंट वाउचर्स कार्यक्रम में भाग लेने वाले शहरवासियों में नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। लॉटरी प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। कार्यक्रम में एंट्री पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी ब्रह्मदेव जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता जयदीप बिहाणी करेंगे,

 द्वीप प्रज्वलन सभापति करुणा चांडक करेंगी एवं विशिष्ट अतिथियों में रवि गोटेवाला, अजय गुप्ता, वीरेन्द्र राजपाल, प्रहलादराय टाक, संजय मूंदड़ा, आत्माराम तरड़, सरपंच संदीप नाथ, उपसभापति लोकेश मनचंदा, पार्षद कमल कुमार नारंग, विनोद खुराना आयशर ट्रैक्टर, यश रिंकू मिड्ढा, सोहनलाल यादव, शंकर सलूजा, एडवोकेट नवल खेमका, एडवोकेट तरुण अरोड़ा तथा नमिता सेठी होंगे। मोहन सोनी ने बताया कि कार्यक्रम 26 मार्च गणेश वंदना के साथ ज्योति प्रवज्जलित कर कार्यक्रम शुरु होगा। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। 

मोहन सोनी कूकरा ने बताया कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर इस डांडिया वाईब्स कार्यक्रम में प्रतिभागी जमकर डांडिया करेंगे। धार्मिक, गुजराती तथा लोकगीतों की धुनों पर पारंपरिक ड्रेसों से सजी धजी महिलाएं, युवतियां, पुरुष डांडिया व गरबा करेंगे। इस अवसर पर माँ दुर्गा की आरती होगी। डांडिया महाउत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रहेगी। डांडिया के बाद प्रतिभागियों (डांडिया करने वाले) एवं कार्यक्रम में शिरकत करने वालों के लिए अनेकों लक्की ड्रा निकाले जाएंगे, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरु कर दी गई हैं। डांडिया महाउत्सव कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह है।

 कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों से सवाल जवाब किए जाएंगे और उन्हें सैकड़ों उपहारों का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर नेहरू पार्क में आकर्षक रंगीन लाइटों और चुनरियों से आकर्षक सजावट जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों में मुख्य संरक्षक डॉॅ. प्रभु दयाल अरोड़ा, कमल अरोड़ा, रागीश अग्रवाल, मनजीत सिंह बेदी, राकेश अरोड़ा, डॉ. रामप्रकाश शर्मा, डॉ. पवन अरोड़ा, राकेश झूथरा, देवेन्द्र खुराना, अनिल जैन, संजय बत्तरा, मंजू अरोड़ा, ज्योति वधवा, सुगंधा शर्मा सहित संस्था के सदस्य, पदाधिकारी एवं सेवादार जुटे हुए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर