गंदे जल भराव से द्वारका में लोग परेशान

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - द्वारका के रख रखाव एवम सुंदरीकरण का जिम्मा डीडीए को दिया गया है जिसका प्रमुख कार्यालय द्वारका से सटे मंगलापूरी है। सारे अधिकारियों एवम कर्मचारियों की नजर द्वारका पर रहती है लेकिन आलम ये है कि कई दिनों से रोड संख्या 202 की सड़क के बीचों बीच लोहे की रेलिंग टूट कर सड़क पर लटक रही है पर किसी डीडीए कर्मी की नजर इस पर नहीं पड़ रही है। द्वारका की मुख्य सड़क जो शिक्षा भारती स्कूल से दादा देव मंदिर को जाती है नाले के ओवर फ्लो होने से सड़क पर पानी भरकर जल जमाव की स्थिति हो गई है। लोग नाले के पानी से होकर चलने को मजबूर है।
विशेष बात ये है कि द्वारका के सुंदरी करण को ध्यान में रख कर नाले के ऊपर पुराने टाइल्स को हटाकर नए टाइल्स लगाए जा रहे है। पालम गांव के 25 कालोनियों के फेडरेशन के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि डीडीए के अधिकारी ठेकेदारों से हिसाब किताब करने में इतने व्यस्त हैं की उन्हे लोगो की परेशानियों का ख्याल नहीं है। उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर वे डीडीए के मुख्य अभियंता को भी लिखित निवेदन कर चुके है लेकिन अभी तक समाधान नजर नहीं आ रहा है उन्होंने डीडीए प्रशासन से मांग की है कि इन्हे तत्काल ठीक किया जाय।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार