कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चेप्टर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर . भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चॅप्टर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन टोंक रोड स्थित क्लारियन बेलाकासा होटल में किया गया | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रमा देवी, जिला प्रमुख जयपुर एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ कंपनी सचिव श्रीमती नीलम भंडारी थी | जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन सी एस श्रुति गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम के अंतर्गत दो पैनल डिस्कशन आयोजित किये गये जिसमे प्रथम सेशन की थीम “इमर्जिंग एरियाज फॉर विमेंस इन मॉडर्न टाइम्स” रखी गयी थी जिसमे डॉ. वीना शर्मा, जॉइंट कमिश्नर जीएसटी, डॉ नम्रता गुप्ता, सीनियर कंसलटेंट, सी के बिरला हॉस्पिटल, सुश्री राखी रहेजा , 

वरिष्ठ संवाददाता डेली न्यूज़ एवं सिस्टर ब्रह्मकुमारी सुनेहा ने अपने विचार रखे | द्वितीय सेशन की थीम “एम्पावेरिंग वीमेन इन बोर्ड रूम एंड बियॉन्ड “ रखी गयी थी जिसमे सी एस स्वाति जैन, सी एस प्रतिभा खंडेलवाल, सीएस श्वेता कट्टा एवं सीएस शिल्पा कासलीवाल ने अपने विचार रखे |इस अवसर पर कम्पनी सचिव दिसम्बर 2022 परीक्षा के मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में जयपुर चैप्टर के वाईस चेयरमैन सीएस अमृतांशु बालानी , सीएस रजत गोयल, सेक्रेटरी, सीएस मुकेश हेडा, कोषाध्यक्ष एवं उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद् के सदस्य सीएस राहुल शर्मा भी उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले