गुलाबी नगरी में हुआ जार्जियन नाटक का मंचन - शास्त्रीय व लोक नृत्य भी

० अशोक चतुर्वेदी ० 
जयपुर: जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जॉर्जिया से आए नाटक का मंचन किया गया। रंगायन सभागार में हुए नाटक को जयपुर वासियों ने खूब सराहा। भाषागत कठिनाइयों को बड़ी सहजता से हिंदी सब टाइटल के जरिए दूर कर दिया गया। इस दौरान शास्त्रीय और राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। जयपुर घराने की कथक नृत्यांगना मनस्वीनी शर्मा की कथक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मनस्वीनी ने बेहतरीन फुटवर्क व भाव भंगिमाओं से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद जॉर्जिया से आए कलाकारों ने 'द जू स्टोरी' नाटक का मंचन किया।
आपसी संघर्ष के कारण इंसानों की हो रही दुदर्शा को जानवरों की जिंदगी के जरिए प्रदर्शित किया गया। नाटक के जरिए रंगमंच प्रेमियों को जॉर्जिया की नाट्य शैली से रूबरू होने का मौका मिला। लाइट और वेशभूषा ने दर्शकों को रोमांचित किया। इसके बाद चिरमी सपेरा ग्रुप के कलाकारों की 'चरी नृत्य' की प्रस्तुति यकायक माहौल को बदल देती है। राजस्थानी रंगों से रंगायन में बैठे दर्शक रंगे नजर आने लगते हैं। अंत में कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित