पक्की सड़क की आस में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर : सोलंकी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार को विकसित करने के लिए डीएसआईआईडीसी द्वारा गलियों एवम सड़कों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों एवम ठेकेदारों की मनमानी एवम लापरवाही से लोग काफी परेशान हो रहे है। जहां पक्की गली व सड़कों की आस में लोग काफी खुश नजर आ रहे थे वहीं महीनो से खुदी नालियों एवम मलबों के ढेर के बीच फंसे लोग बेचैन हो रहे है। आलम ये है कि मधु विहार काली माता मंदिर के पास सी 62 गली न 14 में बनाने के लिए सड़क व नाली खोद दी गई। लगभग एक महीने से ये सड़के एवम नालियां ऐसे ही खुदी पड़ी है जिसमे सीवर ओवर फ्लो का पानी भर कर दुर्गंध देने लगा है। लोग परेशान है, अपंग बीमार दरवाजे बंद कर रहने को मजबूर है। मधु विहार

आरडब्ल्यूए प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि लोग अपनी परेशानियां तो बताते है लेकिन तत्काल समाधान मुश्किल हो रहा है। सोलंकी ने कहा कोई भी अधिकारी मौके पर नही आते तथा ऐसे भी भुक्तभोगी जनता की सुधि लेने वाला कोई नही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर डीएसआईआईडीसी  के अधिकारियों एवम मुख्य अभियंता को कई बार लिखित निवेदन कर चुके है कि जो काम शुरू हो उसे समाप्त कर ही नया काम शुरू करे लेकिन ठेकेदारों की मन मानी के चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं । सोलंकी ने डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों से निवेदन कर रहे है कि मौका मुआयना कर अपने जेई ए ई को आदेश दे कि अपने सामने कार्य करवाए और जनता को इन कष्टों से छुटकारा दिलाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित