ईएसएस ग्‍लोबल ने विद्यार्थियों के विदेश में पढ़ने के सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिये नोएडा में खोला नया सेंटर

० योगेश भट्ट ० 
नोएडा -ईएसएस ग्‍लोबल,स्‍टडी अब्रॉड कंसल्‍टेंट ने नोएडा उत्तर प्रदेश में अपने नये सेंटर के शुभारंभ की घोषणा की है। इस नये सेंटर द्वारा स्‍टूडेंट्स को विदेशों में पढ़ाई करने के अनेक विकल्‍प उपलब्‍ध कराने की उम्‍मीद है। इसके साथ ही यह उन्‍हें काउंसलिंग, नामांकन में सहयोग, वीजा आवेदन सपोर्ट और प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग भी उपलब्‍ध करायेगा।

नोएडा सेंटर एक प्रमुख स्‍थान पर स्थित है और विदेशों में अपनी पढ़ाई की योजना बनाने के लिये एक सुलभ और आरामदायक परिवेश के साथ स्‍टूडेंट्स को अनेक अत्‍याधुनिक सुविधायें देने के लिये सुसज्जित है। इस सेंटर में अनुभवी और सर्टिफाइड स्‍टडी अब्रॉड कंसल्‍टेंट्स की एक टीम भी है, जो विद्यार्थियों को व्‍यक्तिगत मार्गदर्शन देने और अपने भविष्‍य के बारे में उन्‍हें अच्‍छी तरह से सोच-समझ कर फैसला लेने में मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है।

ईएसएस ग्‍लोबल पिछले एक दशक से भी अधिक समय से विदेशों में पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा करने में स्‍टूडेंट्स की मदद कर रहा है और नोएडा में इसके सेंटर का शुभारंभ समूचे भारत में विद्यार्थियों को अच्‍छी शैक्षणिक सेवायें उपलब्‍ध कराने की इसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कंपनी ने हजारों विद्यार्थियों का दाखिला यूएसए, कनाडा, यूके, ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड जैसे देशों में प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में कराया है।

इस अवसर पर ईएसएस ग्‍लोबल के डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी ने कहा, ‘’हमें नोएडा में हमारे नये सेंटर का शुभारंभ करते हुये बेहद खुशी हो रही है, जो क्षेत्र में विदेश में पढ़ने की गुणवत्‍तापूर्ण सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करेगी। इस सेंटर में मौजूदा अनुभवी परामर्शदाताओं की हमारी टीम विद्यार्थियों को पर्सनलाइज्‍ड मार्गदर्शन देने और उनके शैक्षणिक एवं कॅरियर संबंधित लक्ष्‍यों को पूरा करने में मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है।‘’

ईएसएस ग्‍लोबल के नोएडा सेंटर के शुभारंभ से क्षेत्र में विदेश में पढ़ने की बेहतरीन सेवाओं को विद्यार्थियों के लिये अधिक सुलभ बनाने और ढेरों अवसरों को एक्‍सप्‍लोर करने में उन्‍हें मदद मिलने की उम्‍मीद है। यह सेंटर अब विद्यार्थियों के लिये खुला है और यहां पर विदेश में पढ़ाई करने के मौजूदा विकल्‍पों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के लिये वे सेंटर में जा सकते हैं या वहां पर सम्‍पर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले