महिला सशक्तिकरण से आत्मनिर्भर भारत विषय पर परिचर्चा का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर।  नीता बूचरा प्रदेश सह संयोजक उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान द्वारा “महिला सशक्तिकरण से आत्मनिर्भर भारत” पर परिचर्चा कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया , मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मंत्री विजया राहटकर , राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी व नीता बूचरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में शाजिया द्वारा आज के परिवेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं पर प्रकाश डाला व विजया ताई द्वारा समाज उत्थान व विकास में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला व पूनिया जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना व स्वयं सहायतार्थ समूह की लाभार्थी यशोदा जांगीड़, टीना मीना व ममता देवी जी को सम्मानित किया गया
महिला उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली डॉ श्रेया अग्रवाल व प्रियम्वदा शाह खुटेटा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया । वोट ऑफ़ थैंक्स नीता बूचरा प्रदेश सह संयोजक उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान ने दिया । कार्यक्रम में लेडी एंट्रेप्रेन्योर्स रघुश्री पोद्दार, शकुंतला धूत, जयश्री पेरीवाल, माला खेतान, बृंदा रुँगटा, कल्पना गोयल, चम्पा गोधा, समाज सेविका अपूर्वा सिंह, नीलम विजय, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा अग्रवाल,जिला अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति शर्मा व प्रदेश कोषाधक्ष पंकज गुप्ता आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले