विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस से मांग 40 ब्राह्मणों को टिकट दिया जाए

० आशा पटेल ० 
जयपुर । 
आगामी विधानसभा चुनाव में दाेनाें दलाें भाजपा और कांग्रेस से मांग है कि 40 ब्राह्मणों को टिकट दिया जाए। इससे समाज काे राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व समाज को मिल सके। ब्रह्म शक्ति संघ ने विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में समाज से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। इसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं डिप्टी वाइस चेयरमैन एमएसएमई प्रमोशन कॉउंन्सिल ,भारत सरकार राहुल द्विवेदी, राष्ट्रीय संयाेजक सुनील मुद्गल और युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने संघ की आगामी रूपरेखा रखी। लाेकतंत्र में अपनी अधिकाराें के लिए सिर गिनाने पड़ते है इसलिए समाजिक, राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधित्व काे लेकर ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें किसी अन्य समाज के हक और अधिकार छिनने की बात नहीं की जायेंगी। सामाजिक समसरता की बात हाेंगी।

 साथ ही आगामी चुनावाें में समाज काे उचित प्रतिनिधित्व मिले इसे लेकर बात की जायेंगी। समाज के युवा वर्ग को सामाजिक व आर्थिक निर्भर बनाने के उद्देश्य से संघ की ओर से आगामी दिनाें में विभिन्न अभियान की शुरुआत भी की जाएगी। इस अवसर पर संघ के आनंद शांडिल्य, अंशुल शर्मा और माेहित मुद्गल भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय संयाेजक सुनील मुद्गल ने कहा कि राजस्थान में ब्रह्मण समाज की तकरीबन 85 लाख आबादी है, जाे कि अनेक सीटाें पर असर डालता है। फिर भी समाज का राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं है। सभी बड़े राजनीतिक पार्टियाें द्वारा ब्राह्मणों की हमेशा से उपेक्षा की जाती रही है, चाहे टिकट वितरण हो या चाहे राजनीतिक नियुक्तियां हो। आज सभी राजनीतिक पार्टियों में एससी, एसटी अाैर ओबीसी प्रकोष्ठ बने हुए हैं।

 वहीं सामान्य वर्ग के लिए एेसा काेई प्रकाेष्ठ नहीं है जहां इनके हिताें की अावाज उठाई जा सके। मुख्य संगठनाें में भी ब्राह्मणों की उपेक्षा होती है। इसलिए ब्रह्म शक्ति संघ की सभी दलाें से यह मांग करता है कि कि स्वर्ण जातियों के लिए भी राजनीतिक पार्टियां स्थान सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने कहा कि सामान्य वर्ग के लिए एक अलग प्रकोष्ठ का गठन किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार से भी यह मांग है कि जैसे राजस्थान सरकार ने विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया है, उसी तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर पर भी ब्राह्मण कल्याण हेतु एक आयोग का गठन किया जाना चाहिए। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में दाेनाें मुख्य दलाें भाजपा और कांग्रेस से हमारी मांग है कि 40 ब्राह्मणों को टिकट दिया जाए। इससे समाज काे राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व समाज को मिल सके।

युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार काे ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के प्रणेता विप्र शिरोमणि पंडित स्व. भंवर लाल शर्मा वह उनके सहयोगी और हमारे जैसे हजारों ब्राह्मण युवाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना सिखाने वाले स्व.पंडित श्याम सुंदर वशिष्ट के नाम पर सरदार शहर वह जयपुर में मार्गो का नामकरण किया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने कहा कि हमारे युवा प्रकोष्ठ की टीम सर्वेश्वर शर्मा के नेतृव में पूरे देश के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में जाकर एमएसएमई के तहत रोजगार मेले लगाएंगे। नेशनल लेवल की कंपनियाें के सीईओ की मोटिवेशन सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। ताकि समाज का युवा वर्ग व्यापार की बारिकीयां सीख सके और युवा आत्मनिर्भर बन सके। वह आर्थिक रूप से मजबूत होकर परिवार समाज और राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सके।

 ब्रह्म शक्ति संघ राष्ट्रीय स्तर का ब्राह्मण संगठन है। संगठन राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में सक्रिय रुप से कार्यरत है। संगठन का मूल उद्देश्य और मंत्र ब्राह्मण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। युवाओं को सामाजिक व आर्थिक निर्भर बनाने के उद्देश्य से संघ की ओर से विभिन्न अभियान की शुरुआत भी की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर