लग्ज़री फैशन ब्रांड एली बिट्टौन ने दिल्ली में खोला अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : इजराइल की मशहूर फैशन कंपनी, एली बिट्टौन ने दिसम्बर 2022 में भारत के दिल्ली शहर में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोला था। इस शोरूम में बेहतरीन एम्‍ब्रॉइडरी वाले रेडी-टु-वियर ईवनिंग गाउन का दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा सेलेक्‍शन कशीदाकारी इवनिंग गाउन, मिनी ड्रेस, लहंगा और भी बहुत कुछ उपलब्ध है। भव्य लॉन्च में सुप्रिया नागपाल, अहाना मेहरोत्रा तन्वी तुतलानी, रोशनी माथुर, मनलीन पुरी, कनीज़ रब्बी, गरिमा भंडारी, करिश्मा कंबोज रूबी भाटिया, रश्मी गोयल, निधि भाटिया जैसे सैकड़ों सोशल मीडिया प्रभावितों ने भाग लिया।

एली बिट्टौन के स्टोर और फैशन हाउस इजराइल के हैफा और भारत के पश्चिमी दिल्ली में हैं। यह ब्रांड इजराइल में तीन दशकों से अधिक समय से मौजूद है। अब यह ब्रांड भारत में महिलाओं के लिए अलग-अलग आकार की अनूठी डिजाईनों वाले आधुनिक परिधानों के विशाल सेलेक्शन के साथ अपनी मौजूदगी स्‍थापित कर रहा है। ब्रांड का मानना है कि महिलाओं को जो भी पहनने की इच्छा हो, उसमें उन्हें सुविधा और सुकून का अहसास होना चाहिए। यह समर्पित एम्‍ब्रॉइडरी स्टूडियो के साथ पहले डिज़ाइनर लेबल में से एक है।

एली बिट्टौन के सीओओ और फैशन डिज़ाइनर, येहूदा बिट्टौन ने कहा कि, “पिछले दशक में 2022 वाकई सबसे बढ़िया वित्तीय वर्षों में से था। भारत में अपनी शुरुआत के समय से ही हमें अपने ग्राहकों का अद्भुत समर्थन मिला है। हमारे अधिकतर ग्राहक रिपीट कस्टमर हैं, जो ऑनलाइन खरीदारी करते हैं या वैसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करते हैं और इस स्टोर के खुलने का इंतज़ार कर रहे थे। सबसे संतोषजनक बात यह है कि हमारी डिजाईनों को जितनी महिलाएँ ट्राई करती हैं, उनमें से 90 प्रतिशत उन्हें खरीद लेती हैं। हमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में और विशेषकर दिल्ली में नए आउटलेट्स के लिए हमारे ब्रांड का एक ख़ास स्थान है। फिलहाल हम भारत में एक मजबूत, प्रोफेशनल एंड कुशल टीम बनाने पर फोकस कर रहे हैं।”

वैश्विक महामारी के दौरान अचानक मंदी का सामना करने के बाद इस फैशन ब्रांड ने और ज्यादा ग्राहकों की ज़रुरत पूरी करने के लिए अपने डिजाईन विभागों का विस्तार किया। ब्रांड के कैजुअल-वियर और लीजर सूट सेक्शन ने बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। एली बिट्टौन अपने डिजाईनों की गुणवत्ता और विशिष्टता को संरक्षित करने के नजरिये के साथ निकट भविष्‍य में अपनी फ्रैंचाइज़ी खोलने की योजना बना रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार