राधा दामोदर मंदिर में महाआरती कर धूमधाम से मनाया नववर्ष

० योगेश भट्ट ० 
जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा कि प्रदेश अध्यक्ष सविता शर्मा कि ओर से चौड़ा रास्ता स्थित श्री राधा दामोदर मंदिर में नववर्ष के शुभागमन के अवसर पर नववर्ष के साथ राम जन्म महोत्सव महाआरती का आयोजन किया गया। मानव कल्याण सोसायटी कि महासचिव सविता शर्मा ने बताया कि राधा दामोदर जी का भव्य श्रृंगार दर्शन हुआ नृत्य और भजन संध्या का भव्य आयोजन रहा आरती में घंटे और घंटाल से मंदिर गुंजायमान रहा , आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ, प्रसाद वितरण में फल, मावा नारियल के लड्डू , शीतल पेय पदार्थ में फ्रूटी , माजा इत्यादि का भरपूर वितरण किया गया |

शहर की संभ्रांत महिलाओं ने कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लिय , इस सम्पूर्ण भव्य कार्यक्रम में लगभग 300 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति रही जिनमे श्री राधा दामोदर मंदिर के महंत मलय गोस्वामी जी , बलदाऊ जी मंदिर के महंत रिपुंजय शर्मा , मदन मोहन के महंत विजय गोस्वामी, आचार्य राजेश्वर महापौर मुनेश गुर्जर, विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, मानव कल्याण सोसायटी की महासचिव सविता शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, मनोज मिश्र, पंडित श्याम शास्त्री, पंडित विष्णु दत्त शर्मा, पंकज शर्मा, महामंत्री मंजुलता शर्मा, मंत्री निधि शर्मा , सचिव विजयलक्ष्मी शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष लता शर्मा , मंत्री ममता पंचोली, सदस्य मंजू भावन , सदस्य सरिता शर्मा , आभा शुक्ला, दुर्गा शंकर शर्मा एवं पूरी शहर कार्यकारिणी , लायंस क्लब की प्रेसिडेंट श्वेता गुप्ता , और उनकी टीम ,

 मिताली सिंह , टोंक फाटक वसुंधरा महिला मण्डल के सभी सदस्य , ( पार्षद मण्डल ) उत्तम शर्मा , सुनील मीणा , रवि प्रकाश सैनी , जीतेन्द्र श्रीमाली , अमर सिंह गुर्जर इत्यादि , वार्ड अध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं उनकी टीम, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महावीर नगर से सीताराम सैनी, आलोक कुच्छल, डा. सहदेव एवं उनकी टीम , किशोरीलाल इन्दौरिया ( भहराणा धाम दादू पालिका इत्यादि कि गरिमामयी उपस्थिति रही | स्थानीय वार्ड नंबर 73 के पार्षद अमर सिंह गुर्जर ने साफ सफाई एवं आकर्षक रंगोली में पूर्ण सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर