मेंटरिंग वाक के साथ हुआ वीमन मेंटरिंग समिट का समापन

० आशा पटेल ० 
जयपुर : वीमन मेंटरिंग समिट का समापन जयपुर पोलो ग्राउंड में 12वें मेंटरिंग वॉक के साथ हो गया। इस वाक में वीमन मेंटर्स फोरम की संस्थापक सदस्य अर्चना सुराना के साथ अन्य पदाधिकारियों सहित 50 महिलाओं ने भाग लिया। मेंटरिंग वॉक एक अनूठा कार्यक्रम है जहां मेंटर और मेंटी सदस्यों ने एक साथ वॉक की और एक-दूसरे के साथ अनुभव साझा किये। यहाँ भाग लेने वाली वरिष्ठ महिलाओं ने युवाओं के साथ कदम मिलाये और उन्हें व्यवसायिक सफलता के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए।
आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस की संस्थापक अर्चना सुराना की पहल पर ये वॉक जयपुर में आयोजित की गई। यह वैश्विक कार्यक्रम महिलाओं के अपने ज्ञान और अनुभव को आकांक्षी महिलाओं के साथ साझा करने के प्रयास के साथ शुरू हुआ। अर्चना सुराना की मेंटर गेराल्डिन लेबॉर्न, जो ऑक्सीजन मीडिया की संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं, ने युवतियों को सुबह की सैर के दौरान मिलने और मार्गदर्शन देने के लिए ये वॉक शुरू की। 
तब से लेबॉर्न के लिए ये एक नियमित कार्यक्रम और उन महिलाओं के लिए एक अमूल्य अवसर बन गया जो उसके अनुभव और दृष्टिकोण से सीखना चाहती थीं। 2008 में, लेबॉर्न ने वैश्विक नेटवर्क के भीतर पदाधिकारियों को वॉक का सुझाव दिया। और तब से वाइटल वॉयस ग्लोबल मेंटरिंग वॉक एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया है। दुनिया भर में 80 से अधिक देशों में 550 से अधिक वॉक आयोजित की जा चुकी हैं। जयपुर में अर्चना सुराना 2011 से इस तरह की वॉक का आयोजन कर रही हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार