12 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी जयपुर से " वंदे भारत ट्रेन "को दिखायेंगे हरी झंडी


० आशा पटेल ० 
जयपुर .राजस्थान की पहली सेमी हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत 12 अप्रैल से शुरू होगी। हालांकि अभी भी ट्रेन के कॉमर्शियल रन का फाइन शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, उद्घाटन वाले दिन ट्रेन को अजमेर की जगह जयपुर से नई दिल्ली के बीच चलाया जाएगा। 12 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे जयपुर से ट्रेन चलेगी, जिसे पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही ये देश में 14वीं वंदेभारत ट्रेन होगी जोसंचालित होगी।

 सिर्फ उद्घाटन के दिन ही यह ट्रेन जयपुर से चलेगी, जबकि सामान्य दिनों में ट्रेन का संचालन अजमेर-दिल्ली के बीच ही होगा। इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी हुई है। वातानुकूलित इस गाड़ी में ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस सिस्टम और वाईफाई आदि जैसी कई सुविधाएं मौजूद है।3 दिन हुआ था ट्रायल रनइस ट्रेन का मार्च में तीन दिन ट्रायल किया गया था। तब इस ट्रेन को अजमेर से नई दिल्ली के बीच करीब 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलाया गया था।

अभी इन रूट्स पर चलती है वंदेभारत ट्रेन वर्तमान में देश में कुल 11 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। पहली ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू की गई थी। इसके अलावा नई दिल्ली-वैष्णो देवी, गांधीनगर-मुंबई, दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद, मुंबई-साईनगर शिर्डी, मुंबई-सोलापुर और भोपाल-दिल्ली के बीच ट्रेन चल रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर