राज पर्यटन विकास निगम देगा पत्रकारों को 12 श्रेणियों में आरटीडीसी होटल में छूट

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने अधिस्वीकृत पत्रकारों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों एवं केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों की स्थानांतरण की स्थिति सहित 12 विभिन्न श्रेणियों के लिए आरटीडीसी होटल में ठहरने पर विशेष छूट का प्रावधान किया है।आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि हाल ही में की गयी विशेष छूट की घोषणा पर अमल करते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने नोटिफिकेशन जारी किया है तथा यह प्रावधान तत्काल रूप से लागू होंगे।

आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि इसके तहत भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, पद्मश्री से अलंकृत विभूतियों एवं गैलेंट्री अवार्ड परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, शौर्य चक्र एवं खेल पुरस्कारों के पुरस्कृत अवार्डिज के साथ ही अधिस्वीकृत पत्रकारों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के साथ ही को भी आरटीडीसी की होटल्स में ठहरने पर शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा । यह छूट 1 अप्रेल से 31 मार्च तक मान्य रहेगी ।

उल्लेखनीय है कि आरटीडीसी होटल में 25 से 35 रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी जो कि 1 अप्रेल से 30 सितंबर तक मान्य होगी, इसी श्रेणी में 1 अक्टूबर से 31 मार्च की अवधि में 20 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है। वहीं 35 से अधिक रूम्स की बुकिंग पर क्रमशः 40 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित