रियलमी का 33W चार्जिंग और 64MP AI कैमरा के साथ नार्ज़ो N55 स्मार्टफोन

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - रियलमी का नार्ज़ो N55 इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा जो 33W चार्जिंग और 64 MP AI कैमरा के साथ जनरेशन जेड यूज़र्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। यह 12GB तक डायनामिक रैम और मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट, 90Hz. FHD+ डिस्प्ले के साथ क्रमशः 4GB+6GB और 6GB+128GB का स्टोरेज देता है। रियलमी नार्ज़ो N55 चार प्रमुख क्षेत्रों: चार्जिंग, कैमरा, स्टोरेज और डिज़ाइन में कई शानदार खूबियों और तकनीकी प्रगति के साथ बाजार में उतरने को तैयार है। साथ ही इस फोन में एक अनोखा मिनी कैप्सूल फीचर भी है।

रियलमी नार्ज़ो N55 दो शानदार रंगों प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक में मिलेगा। इसके दो वैरिएंट -10,999 रुपये में 4GB+64GB और 12,999 रुपये में 6GB +128GB उपलब्ध हैं। लाइव सेल 13 अप्रैल से शुरू। यूज़र्स अमेज़ॉन और रियलमी. कॉम पर 700 रुपये और 1000 रुपये के कूपन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ओपन सेल 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से रियलमी और अमेज़ॉन पर लाइव होगी। 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच, उपयोगकर्ता 4GB + 64GB वैरिएंट पर 500 रुपये और 6GB + 128GB वैरिएंट पर 1000 रुपये के विशेष लॉन्च ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।*

 भरोसेमंद टेक्नोलॉजी ब्रांड, रियलमी ने नार्ज़ो N सीरीज़ में अब तक की अपनी पहली बेहतरीन पेशकश का अनावरण किया। रियलमी नार्ज़ो N55 अमेज़ॉन स्पेशल स्मार्टफोन है जिसमें इतनी कीमत में फ्लैगशिप स्तर के सेंसर के साथ 64MP का कैमरा और 33W चार्जिंग है। इसमें मिनी कैप्सूल भी है जो तीन आवश्यक विशेषताएं प्रदान करता है: चार्ज नोटिफिकेशन, डेटा यूसेज नोटिफिकेशन और स्टेप नोटिफिकेशन।

नार्ज़ो N-सीरीज़ में स्टाईल एवं यूटिलिटी के साथ अत्याधुनिक फीचर्स, आधुनिक प्रिज़्म एस्थेटिक्स के साथ स्टाईलिश डिज़ाईन और शक्तिशाली प्रदर्शन जैसी खूबियाँ हैं। ‘N’ विस्तृत, अद्वितीय और असीमित संभावनाओं को प्रदर्शित करता है। यह उन लोगों पर केंद्रित है, जो दूसरों द्वारा परिभाषित होने से इंकार कर देते हैं, और जिनकी अद्वितीय रुचियाँ, महत्वाकांक्षाएं, और आकांक्षाएं हैं। रियलमी नार्ज़ो जैन-ज़ी को अगली जनरेशन की डिवाईसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और अमेज़ॉन के साथ शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।

 नार्ज़ो सबसे स्टाईलिश एंट्री लेवल ऑल-राउंडर स्मार्टफोन श्रेणी है, जो यूज़र्स को अतुलनीय अनुभव प्रदान करने के लिए बनाई गई है। भारत में इसके 12.3 मिलियन यूज़र्स हैं। नार्ज़ो N सीरीज़ के साथ रियलमी का उद्देश्य युवा पीढ़ी के लिए अगली जनरेशन के स्मार्टफोन बनाना है। रियलमी नार्ज़ो N55 33W की सुपरवूक चार्जिंग के साथ फास्ट चार्जिंग आम जनसमूह तक पहुँचा रहा है। इसकी मदद से स्मार्टफोन केवल 29 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है। रियलमी नार्ज़ो N55 में 64MP का AI कैमरा है, जिससे यूज़र्स को अपनी पूरी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।

 साथ ही इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा और अनेक फोटोग्राफी फंक्शंस हैं, जिनमें एक्सक्लुसिव स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड और नाईट मोड के साथ कई दिलचस्प फोटोग्राफी के विकल्प शामिल हैं। रियलमी नार्ज़ो N55 के साथ रियलमी यूज़र्स को मिनी ड्रॉप स्क्रीन की बजाय पंच होल स्क्रीन का बेहतर अनुभव प्रदान कर रहा है और साथ ही 90 Hz. का रिफ्रेश रेट पेश कर रहा है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट लगा है। नार्ज़ो N55 विशाल स्टोरेज प्रदान करता है और सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ डाईनैमिक रैम के साथ आता है, जो 12GB डाईनैमिक रैम तक अपग्रेड हो सकती है। 

यह बॉक्स में रियलमी UI4.0 के साथ आता है। इसमें एक नया फीचर ‘‘ऑटो पिक्सिलिएट” है, जो प्रोफाईल फोटो और स्क्रीनशॉट में नामों को पहचानकर पिक्सिलिएट कर देता है, जिससे यूज़र्स को एक ही टेप में सुरक्षा बचाव प्राप्त हो जाता है। रियलमी नार्ज़ो N55 दो आकर्षक रंगों - प्राईम ब्लू और प्राईम ब्लैक में उपलब्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित