दिल्ली पालम 360 के प्रधान ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर रखी किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए, पालम 360 के प्रधान चौ० सुरेंद्र सोलंकी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलकर दिल्ली देहात के किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की। इस बारे में चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि जिस तरह खेतों में तैयार रबी की फसलों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है, उससे दिल्ली देहात के किसान परिवारों की मुसीबत बहुत बढ़ गई है। खेती किसानी की लगातार बढ़ती लागत से किसान पहले से ही दबाव में हैं और ऊपर से इस तरह तैयार फसल का चौपट हो जाना किसान की मुसीबत को कई गुना बढ़ा देता है।

 इसीलिए आज हमने दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय से मुलाकात करके दिल्ली देहात के किसानों को ₹50,000 प्रति एकड़ के हिसाब से जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इसके साथ ही हमने उपराज्यपाल से वर्षों से लंबित दिल्ली देहात के 18 सूत्रीय मांगों और समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु भी आग्रह किया। उपराज्यपाल महोदय ने हमें इन सभी मुद्दों के जल्द जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है।
मुलाकात के दौरान किसानों को मुआवजे के अलावा चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने दिल्ली देहात के जिन प्रमुख मुद्दों और समस्याओं के समाधान हेतु उपराज्यपाल को अवगत कराया वो हैं- 

दिल्ली में बंद म्यूटेशन प्रक्रिया को पुनः बहाल करना, जमीन अधिग्रहण के बदले लोगों को अल्टरनेटिव प्लॉट दिए जाने, ग्राम सभा की जमीनों का डीडीए द्वारा अधिग्रहण पर रोक लगाकर उनका इस्तेमाल गांव देहात के लोगों को जन सुविधाएं उपलब्ध कराने व विकास कार्यों में इस्तेमाल किया जाना, ग्राम सभा के बैंकों में जमा लगभग 4000 करोड़ रुपए को सामाजिक पंचायतों के माध्यम से गांव देहात के विकास कार्यो में इस्तेमाल किए जाने की सुविधा प्रदान कराना, जमीन अधिग्रहण पर पड़ोसी राज्यों की तुलना में दिल्ली में मिल रही कम मुआवजा राशि को उचित मात्रा में बढ़ाया जाना,

 धारा 81 और धारा 33 को ख़तम किया जाय और इसके तहत दर्ज पुराने मुकदमों को वापस लेना, दिल्ली देहात के क्षेत्र को सरकार द्वारा 'विशेष दर्जा' दिया जाना और लालडोरा क्षेत्र का विस्तार किया जाना प्रमुख है।  सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद उपराज्यपाल महोदय ने आश्वस्त किया कि सभी प्रमुख मुद्दों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। इस दौरान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी के साथ.... रहे। आपको बता दें कि गांव देहात के प्रमुख मुद्दों के समाधान को लेकर पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी लगातार मांग उठाते रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली देहात के क्षेत्र में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान हुए फसलों का जायजा लेकर किसानों को उनकी आवाज उठाने का भरोसा भी दिलाया।

 उन्होंने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात करके मुआवजे की मांग को प्रमुखता से उठाया। साथ ही दिल्ली देहात के वर्षों से लम्बित 18 सूत्री मांगों के समाधान के लिए भी उपराज्यपाल से अपील की। साथ में चौधरी धारा सिंह प्रधान बवाना 52, राव त्रिभुहण सिंह प्रधान सुरेहडा ,धर्मपाल प्रधान बक्क़रगढ़ ,सुखबीर डागर ,मनोज पंडवाला ,सुभाष डबास, भी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर