राजस्थान प्रभारी रंधावा,मुख्यमंत्री गहलोत तथा प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा पार्टी समर्थक विधायकों से वन-टू- वन संवाद करेंगे

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर | राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा 17, 18 एवं 20 अप्रेल को कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के समर्थक विधायकों से वन-टू- वन संवाद कर चर्चा करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि रंधावा, गहलोत एवं डोटासरा 17 अप्रेल को अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही व जालौर जिलों के विधायकों से वन-टू-वन संवाद कर चर्चा करेंगे। 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 18 अप्रेल को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर तथा 20 अप्रेल को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर व झुन्झुनूं जिलों के विधायकों से वन-टू-वन संवाद कर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि संवाद में सभी विधायकों से उनके क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों पर फीडबैक लिया जायेगा तथा आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर निर्देश प्रदान किये जायेंगे । चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 19 अप्रेल को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में एआईसीसी व पीसीसी डेलीगेट्स, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, सांसदगण व सांसद प्रत्याशीगण, पूर्व सांसदगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्षगण, राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्षगण, राज्य सरकार के मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, विधायकगण व विधायक प्रत्याशीगण, पूर्व विधायकगण, जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, विभाग व प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षगण, जिला प्रमुखगण, प्रधानगण, नगर निकाय के अध्यक्षगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षगण तथा मण्डलों के अध्यक्षगण भाग लेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित