गीत के माध्यम से स्वर्गीय दयालधर तिवारी को याद किया।

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : गढ़वाल हितैषिणी सभा की साहित्य सचिव व गायिका मनोरमा तिवाड़ी भट्ट ने अपने पिता स्वर्गीय दयालधर तिवारी के लिखे गीत घासा गड़ोली का वीडियो यूट्यूब चैनल पर लॉन्च करके उनकी जयंती पर याद किया। इस गीत को स्वयं मनोरमा भट्ट व गायक पद्म गुसाईं ने गाया है। स्वर्गीय दयालधर तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता के साथ ही संस्कृति में भी दिलचस्पी रखते थे उन्होंने गीत व स्टोरी भी लिखी और बहुचर्चित गीत नौछमी नारैण मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, उत्तरखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी का अभिनय रोल किया था, जो कि बहुत चर्चित रहा
दिल्ली गढ़वाल भवन सभागार में गढ़वाल हितैषिणी सभा में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय दयालधर तिवारी को श्रद्धांजलि दी व उनके संस्मरणों में उनको याद किया। वीडियो गीत का उद्घाटन सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना चौहान , सुप्रसिद्ध संगीतकार राजेन्द्र चौहान , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिपाल रावत, पूर्व राज्यमंत्री गणेश चंद्रा तथा तिवारी परिवार के लोगों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उनकी याद में गीत भी गाए गए। इस अवसर पर सभा के महा सचिव मंगल सिंह नेगी, संगठन सचिव मुरारी लाल खंडूरी, यशोदा घिल्डियाल, कवि साहित्यकार, फिल्म जगत वा उनके परिवार वालों ने इसमें शिरकत करी, 

संचालन कवि साहित्यकार दिनेश ध्यानी वा रिया शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ज्ञानदेव कोठारी ने किया,। इस अवसर पर आज पेशावर दिवस के उपलक्ष्य में महानायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली व सभी क्रांतिकारियों को याद को भी याद कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार रमेश चन्द्र घिल्डियाल, जयपाल सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत जगमोरा, द्वारिका प्रसाद चमोली, अनिल पन्त, गवती प्रसाद जुयाल गढदेशी, चन्दन प्रेमी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार