डिग्गी पैलेस में विदेशी टूर ऑपरेटर्स ने 'दिवाली' सेलिब्रेशन का आनंद उठाया

० आशा पटेल ० 
जयपुर । ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार में आने वाले फॉरेन टूर ऑपरेटर्स के अनुभव के लिए विशेष कार्यक्रम क्यूरेट किया गया। जिसका उदेश्य एफटीओ को भारत में किसी विशेष त्योहार को किस तरह से मनाया जाता है, इसका प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था। एफटीओ अपने देश के विजिटर्स के बीच इस आईडिया का प्रचार-प्रसार कर सकें और वे इस त्योंहार का हिस्सा बनने के लिए आएं।
ट्रैवल बाजार के बाद, जयपुर के डिग्गी पैलेस में आयोजित विशेष 'दिवाली' सेलिब्रेशन में लगभग 45 फॉरेन टूर ऑपरेटरों ने उत्सव का आनंद उठाया और अनुभव किया कि भारत में दिवाली कैसे मनाई जाती है। यहां ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार में शामिल होने के लिए आए फॉरेन टूर ऑपरेटरों ने देखा कि किस तरह से भारत में रोशनी का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान उन्होंने देवी लक्ष्मी की पूजा में भाग लिया, मिठाईयों का लुत्फ उठाया, राजस्थानी लोक संगीत पर नृत्य किया और आतिशबाजी देखी। ये एफटीओ फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूके और गल्फ से आए थे।
इसका आयोजन लीडिंग डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कम्पनी, ला पसाज टू इंडिया और डिग्गी पैलेस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। एलपीटीआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, खालिद खान ने कहा कि ट्रैवल बाजार के बाद हर साल एलपीटीआई और डिग्गी पैलेस एफटीओ के लिए किसी फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, ताकि वे अपने-अपने देशों में त्योहार का प्रचार-प्रसार कर सकें। इसके बाद, डिग्गी पैलेस के ओनर, राम प्रताप सिंह ने भी दिवाली सेलिब्रेशन पर प्रकाश डाला और डिग्गी पैलेस की विरासत के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एलपीटीआई के सीईओ ललित मेहरा भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर