राजस्थान चैंबर भवन में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान चेंबर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में विभिन्न कंपनियों के लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लेकर आपदा प्रबंधन और उनके बचाव के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त कर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्राप्त किय
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए राजस्थान चेंबर के अध्यक्ष डॉ के. एल. जैन ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि लोगों को उचित जागरूक किया जाए ताकि भविष्य और वर्तमान में किसी भी प्रकार के आपदा की स्थिति में संभावित जान व माल की हानि को कम किया जा सके तथा आपदा के समय पर राहत उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान चेंबर भविष्य में भी विभिन्न विषयों पर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करता रहेगा आगे उन्होंने बताया कि धैर्य और सहयोग से आपदा पर पार पाया जा सकता है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर आपदा प्रबंधन को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए । कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि आईं जी पुलिस विकास कुमार थे। उन्होनें आपदा प्रंबधन पर अपने विचार रखें। राजस्थान चैम्बर के मानद महासचिव एन. के. जैन ने कहा कि देश मे बढ़ती आपदाओं की चुनौती से निपटने के लिए विभिन्न मंचों के माध्यम से लोगों की क्षमता संवर्धन की आवश्यकता बताई तथा इसी कड़ी में राजस्थान चैम्बर के द्वारा की गई इस पहल को सराहा जिससें उद्योगों शैक्षणिक संस्थाओं व प्रतिष्ठानों को लाभ मिलेगा।

 उद्घाटन सत्र में फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी के चेयरमैन एवं अपदा प्रंबधन के विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर ए. के सिंह ने कहा कि आपदा प्रबध्ंन की तैयारी एवं इससे मिलने वाले लाभ की आवश्यकता आज की जरूरत है। विभिन्न आपदाओं से होने वाले नुकसान को रोका जाये जैसे सड़क दुर्घटना, औद्योगिक आपदा, आतंकवाद की घटनाए, आग से दुर्घटना एवं सड़क दुर्घटना से निपटना मानव जीवन के लिए एक चुनौती है जिसे राजस्थान चैम्बर के माध्यम से इन विषयों पर आने वाले समय में महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय होंगे ।

कार्यशाला में तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया तथा आपदा प्रबंधन के विषयों पर जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी के चेयरमैन प्रोफेसर ए. के सिंह ने तकनीकी सत्रों को संबोधित किया तथा कहा कि भारत सरकार आपदा प्रबंधन से निपटने में काफी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है और हाल ही इस संबंध में नए प्रावधान लेकर आने वाली है। 

तकनीकि सत्रों को ब्रिगेडियर डॉ. कमलेश एवं विजय सिंह नरूका ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राजस्थान चेंबर के सदस्यगण विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधक सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और तकनीकी सत्र में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले