पायलट ने दिया अल्टीमेटम, मांगे नहीं मानी तो होगा पूरे प्रदेश में आंदोलन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा जयपुर पहुंची । सचिन पायलट के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने पदयात्रा में हिस्सा लिया। इसके अलावा हजारों की संख्या में जयपुर में उनके समर्थकों और आम लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया। सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार और युवाओं के मुद्दों को लेकर 11 मई से पदयात्रा की शुरुआत की थी। अजमेर से शुरू हुई उनकी पदयात्रा 125 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए जयपुर पहुंची। उनकी पदयात्रा इस दौरान अजमेर से चलकर किशनगढ़, दूदू, माहला, महापुरा से गुजरी, हर जगह जन संघर्ष को जनता का भारी समर्थन मिला।

सचिन पायलट ने जयपुर में बड़ी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार से तीन महत्वपूर्ण मांगे रखी पहली मांग - RPSC को भंग कर पुनर्गठित किया जाए, सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रकिया को पारदर्शी बनाया जाए और इसमें महत्वपूर्ण पदों पर विश्वसनीय अधिकारियों की नियुक्ति की जाए। दूसरी मांग - पेपर लीक से आर्थिक नुकसान झेलने वाले बच्चों को उचित मुआवजा मिले । तीसरी मांग - वसुंधरा राजे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच ।

सचिन पायलट ने अपनी तीनों मांगों के लिए कांग्रेस सरकार को 15 दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा, "अगर ये मांगें नहीं मानी गई, तो अब तक मैंने गांधीवादी तरीके से अनशन किया है, जन संघर्ष यात्रा की है। अगर महीने के अंत तक कार्रवाई नहीं होती है तो मैं पूरे प्रदेश में आंदोलन करूंगा। गांव-गांव, शहर-शहर जाएंगे, न्याय दिलवाएंगे, न्याय करवाएंगे और आपनी बात को रखते रहेंगे"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार