राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म विभाग कार्यालय का उद्घाटन

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म विभाग के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर फीता काटकर किया। डोटासरा ने इस अवसर पर सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म विभाग के प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा को पदभार ग्रहण भी करवाया।
कार्यालय उद्घाटन से पूर्व सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभाग के चेयरमेन सुमित भगासरा ने सोशल मीडिया विभाग के आगामी दो महिने का एक्शन प्लॉन प्रस्तुत किया जो प्रदेश, जिला, विधानसभा, ब्लॉक व पंचायत व बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन । जिला स्तर पर 4 विधानसभा स्तर पर 10 पदाधिकारियों की कमेटियों का गठन कर प्रथम चरण में लगभग 4000 पदाधिकारी जोड़े जायेंगे ।
नये वोटर्स तक पहुँचने के लिये सरकारी महाविद्यालयों के साथ-साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, फैशन इंस्टीट्यूट जैसे निजी महाविद्यालयों में सोशल मीडिया विभाग की कमेटियों का गठन । नई कमेटियों के गठन के पश्चात् प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन।  जिला स्तर पर ट्रेनिंग कैम्पस का आयोजन जिसमें सोशल मीडिया एक्सपटर्स के विशेष सत्र होंगे । मंहगाई राहत कैम्प व सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार । राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का ब्यौरा आमजन तक पहुँचाया जायेगा ।
सोशल मीडिया कार्यकर्ता ऑनलाईन के साथ-साथ ऑफलाईन भी कार्य करेंगे । कॉलेज स्टूडेंट के लिये वाद-विवाद, निबंधन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का समसामयिक विषयों पर आयोजन होगा। केन्द्र सरकार की विफलताओं को लेकर प्रदेश में गाँव व शहर स्तर तक धरने- प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे । सोशल मीडिया पर फैला झूठ व नकारात्मकता को रोकना बड़ी चुनौती है, अत: फैक्ट चैक व रिसर्च के लिये विशेष टीम का गठन किया जायेगा । सभी पदाधिकारियों के लिये आई कार्ड बनाये जायेंगे ।

बैठक में प्रदेश संयोजक विक्रम स्वामी, प्रतीक सिंह, रंजना साहू, अनुपम शर्मा व डॉ. संजीव पुरोहित ने अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आर. सी. चौधरी, मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल, सचिव जसवंत गुर्जर ने भी अपने विचार रखे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार